पाली. पाली शहर से पांच दिन पहले लापता हुए ढाई साल के मासूम मनन का शव आखिरकार उसके घर से महज 25 कदम की दूरी पर नाले में पड़ा मिला है. मासूम चार दिन से नाले में पड़ा हुआ था. दूसरी तरफ इस बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक निर्देशन में करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की टीमें पूरे जिले की गलियां और मोहल्लों को खंगलाने में जुटी थी. पुलिस ने आज बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बच्चा खेलते खेलते वहां चला गया और नाले में गिर गया. लेकिन बाद में उसमें से बाहर नहीं निकल पाया. नाला चूंकि बेहद कचरे से भरा पड़ा था तो उसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. शुक्रवार को पुलिस का खोजी डॉगी ने जब नाली के पास पहुंचा तब उसका पता चला. वहीं बच्चे के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने बच्चे के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. इस दौरान अस्पताल में बच्चे के परिजनों समेत बड़ी संख्या में शहर के लोग और पुलिस फोर्स तैनात रही.
मासूम मनन मंगलवार को दोपहर में लापता हुआ था
दरअसल पाली शहर के औद्योगिक थाना इलाके में स्थित आनंद नगर से मंगलवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम मनन अचानक गायब हो गया था. उसके परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस पर वे पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस खोजी कुत्तों के साथ मोहल्ले में पहुंची और जांच पड़ताल की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया.
करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले
इस पर पाली एसपी के निर्देशन में एडिशनल एसपी, दो पुलिस उपाधीक्षकों, कई थानों के थानाप्रभारियों समेत करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी मासूम की खोजबीन में जुटे. बीते चार दिन में पुलिस ने करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरों को खंगाल डाले. पाली शहर का हर मोहल्ला और गली छान मारी. जिले में अन्य स्थानों पर भी उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था. मासूम के नहीं मिलने से परिजनों और शहर के लोगों में आक्रोश फैलने लग गया था. बहरहाल पुलिस अभी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच में जुटी है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||