नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत किसी ना किसी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम करते रहते हैं. पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया तो विकेट के पीछे से टीम को बड़ा झटका दिया. दूसरे दिन के खेल में मिचेल मार्श जैसा धुंआधार बल्लेबाज का विकेट उन्होंने अफनी समझबूझ से हासिल किया. यह विकेट ऐसा था जिसके बारे में ना तो गेंदबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन को खबर थी और ना ही कप्तान रोहित शर्मा को इसके बारे में कुछ पता चला.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को ऋषभ पंत की समझदारी ने एक विकेट दिलाया. पिंक बॉस टेस्ट के दूसरे दिन डिनर के बाद आर अश्वन की बॉल पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो आम तौर पर नहीं दिखता. आर अश्विन की बॉल पर मिचेल मार्श के बल्ले के पास से गेंद गुजरी और विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने अंपायर की तरफ हाथ उठाकर आउट दिए जाने की अपील की. कैच की इस अपील को तुरंत ही अंपायर ने माना और अंगुली ऊफर उठा दी. मिचेल मार्श 9 रन बनाकर वापस लौट गए.
रोहित शर्मा और अश्विन दोनों ही हैरान
ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श के खिलाफ कैच की अपील की जिसपर अंपायर ने आउट भी दे दिया लेकिन इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज आर अश्विन दोनों ही हैरान थे. जब भारतीय विकेटकीपर ने अपील की और आउट मिला तो स्लीप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे पूछा ये क्या सही में बल्ले पर लगी थी. वहीं अश्विन भी अंपायर के फैसले को लेकर एकदम से हैरान दिखे.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||