फैसले के तहत, सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट सेक्टर हेडक्वाटर में एक इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल यूनिट (IQCU) भी तैयार किया है. इस कंट्रोल सेंटर की कमान एक वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी के हाथों में होगी, जो सर्टिफाइड एविएशन सिक्योरिटी (AVSEC) इंस्ट्रक्टर, नेशनल ऑडिटर और इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे. यह कंट्रोल से मुख्यतौर पर पांच तरह के काम किए जाएंगे.
सीआईएसएफ के डीआईजी इंटेलिजेंस दीपक वर्मा ने बताया कि कंट्रोल सेंटर से होने वाले पांच तरह के कामों में स्टैंडराइजेशन ऑफ प्रोसीजर, टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट, इंटरनल ऑडिट, क्वालिटी कंटोल मॉनीटरिंग और फीडबैक एनालिसिस शामिल है. स्टैंडराइजेशन ऑफ प्रोसीजर के तहत, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के सभी एयरपेार्ट पर एक सी सुरक्षा व्यवस्था हो. सभी सुरक्षाकर्मियों को बेहतर ट्रेनिंग मिले और उनका समय-समय पर मूल्यांकन हो.
साथ ही, कंट्रोल यूनिट की दूसरी बड़ी प्राथिमिकता एयरपोर्ट पर दुनिया की उन प्रतिलित टेक्नोलॉजी को पहुंचा होगा, जिनका इस्तेमाल दुनिया के अलग-अलग एयरपोर्ट पर किया जा रहा है. इसके अलावा, IQCU समय-समय पर इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन और बीसीएएस द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार इंटरनल ऑडिट भी करेगा, जिससे सिस्टम में मौजूद खामियों को समय रहते दूर किया जा सके.
डीआईजी दीपक वर्मा के अनुसार, इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल यूनिट (IQCU) के जरिए सीआईएसएफ देश के सभी एयरपोर्ट्स पर वर्ल्ड क्लास एविएशन सिक्योरिटी सुनिश्चित करेगी. कंट्रोल यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज द्वारा जारी नेशनल सिविल एविएशन सिक्योरिटी क्वालिटी कंट्रोल प्रोग्राम 2024 और एयरक्राफ्ट (सिक्योरिटी) रूल्स 2023 का सभी एयरपोर्ट पर सही तरीके से पालन हो.
उन्होंने बताया कि IQCU एविएशन सिक्योरिटी कंट्रोल सेंटर (ASCC) का हिस्सा होगा और इंसीडेंट मैनेजमेंट सेंटर, एविएशन रिसर्च एण्ड डाटा सेंटर, सेंट्रलाइज्ड कम्युनिकेशन कंट्रोल सेंटर के साथ मिलकर काम करेगा, जिससे मौजूदा सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना किया जा सके. यह सिस्टम रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत आने वाले एयरपोर्ट पर भी समान रूप से लागू होगा.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, CISF, Delhi airport, Mumbai airport
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 12:16 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||