- Hindi News
- Career
- Khan Sir Arrested In Protest Against BPSC What Is Normalisation Process
- कॉपी लिंक
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार शाम छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पटना के फेमस टीचर खान सर भी छात्रों के सपोर्ट में शामिल हुए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध है। इसलिए कार्रवाई की गई है। खान सर के बाद रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें एक घंटे बाद छोड़ दिया गया।
3 बार हुआ लाठीचार्ज, 1 छात्र का सिर फूटा
शुक्रवार की सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों ने नार्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। करीब चार घंटे पुलिस और अभ्यर्थियों में नोकझोंक होती रही। इस दौरान पुलिस ने तीन बार लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में एक छात्र का सिर फूट गया और एक का पैर टूटने की बात सामने आई।
क्या है नॉर्मलाइजेशन जिसका विरोध कर रहे स्टूडेंट्स
जब किसी एग्जाम में कैंडिडेट्स की गिनती ज्यादा होती है तो एग्जाम कई दिनों में और कई शिफ्ट में कराया जाता है। ऐसे में कैंडिडेट्स को प्रश्नपत्र भी अलग-अलग मिलते हैं। सभी शिफ्ट की परीक्षा होने के बाद परीक्षा कराने वाली संस्था हर शिफ्ट में शामिल हुए स्टूडेंट्स, प्रश्नपत्र की कठिनाई और दूसरे आधार पर स्टूडेंट्स के नंबर नॉर्मलाइज करती है।
स्टूडेंट्स का कहना है कि ये नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस सभी छात्रों के लिए फेयर नहीं होती। परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट में होनी चाहिए।
आयोग ने कहा- नॉर्मलाइजेशन की बात अफवाह
इस मामले पर BPSC की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि न ही भर्ती के विज्ञापन में नॉर्मलाइजेशन का जिक्र है, न ही बाद में कोई नोटिस जारी किया गया। नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने को लेकर भ्रामक खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाई जा रही हैं। कुछ छात्र नेताओं ने जानबूझकर अभ्यर्थियों को गुमराह करने के लिए अफवाह फैलाई है।
ये खबरें भी पढ़ें…
अग्निवीर भर्ती कैंडिडेट्स कचरा गाड़ी से ले जाए गए: छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था रहने और खाने की फ्री व्यवस्था होगी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में अग्निवीर रैली के लिए युवाओं को रेलवे स्टेशन से कचरे गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||