Image Slider
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट का आज दूसरा दिन है और भारतीय टीम का इरादा मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट करने का होगा. पहले दिन भारत पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था. दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 86 रन बनाए थे. भारत से ऑस्ट्रेलिया अब भी 94 रन पीछे हैं. भारत के लिए दूसरे दिन के खेल में लैबुशेन को जल्दी आउट करना जरूरी है. वो टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं.

पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया के ओपनर नाथन मैक्स्विनी 38 जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम पहले दिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने एडिलेड में 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. कप्तान पैक कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

भारत की पारी बिखरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. 37 रन बनाकर केएल जबकि 31 रन की पारी खेलकर गिल आउट हुए. यहां से टीम इंडिया की बल्लेबाज पूरी तरह से बिखर गई और स्कोर देखते ही देखते 109 रन पर 6 विकेट हो गया. नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन की जुझारू पारी खेल भारत को 180 रन तक पहुंचाया. कप्तान रोहित शर्मा 3 रन जबकि विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

अधिक पढ़ें …

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||