Image Slider

आगरा. यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किशोरी की घर पर लड़ाई हो गई और गुस्से में वह घर छोड़कर निकल दी. किशोरी असम की रहने वाली है. घर लड़ाई होने की वजह से वह ट्रेन में बैठकर गुवाहाटी जा रही थी. तभी ट्रेन में उसे एक महिला मिली. ट्रेन में उसकी सफर के दौरान महिला से बातचीत होने लगी. किशोरी को उदास देख महिला उसे बहला-फुसलाकर आगरा ले आई. आगरा लाकर महिला ने उस किशोरी को एक होटल में रखा. किशोरी की उम्र लगभग 17 वर्ष बताई जा रही है. फिर जो हुआ वह जानकर पुलिस का भी दिमाग हिल गया. आइए जानते हैं पूरा मामल.

किशोरी ने पुलिस को बताया कि ट्रेन से बहला-फुसलाकर महिला मुझे आगरा ले आई और वहां के एक होटल में मुझे ले गई. होटल का नाम राधा कृष्ण बताया. किशोरी ने आगे कहा कि महिला के साथ एक युवक भी था. जब हम होटल के कमरे में पहुंचे तो उसके साथ जो लड़का था उसने मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, तब उससे बचने के लिए मैंने होटल के बालकनी से छलांग लगा दी.

ट्रेन के जनरल डिब्बे में 4 युवक ढूंढ रहे थे सीट, नहीं मिलने पर आया गुस्सा, पता चलते ही दौड़े-दौड़े आए GRP अफसर

वहीं जब पुलिस को इस मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने झट से इसका खुलासा किया. इसमें शामिल एक महिला और एक लड़के को भी गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है. बता दें कि दो दिन पहले थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण होटल की बालकनी से एक किशोरी ने छलांग लगा दी थी.

बार-बार युवक लेता था किराए पर घर, पास में थे 18 लाख रुपए, कमाई की ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने

किशोरी के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ था. पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह असम की रहने वालीं है. परिवार से लड़ाई हो गई थी, तो वह ट्रेन से गुवाहाटी जा रही थी. ट्रेन में माया नाम की महिला मिली, वह बहला फुसला कर उसको आगरा ले आई, यहां पर उसके साथ एक लड़का भी था. वह उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था.

आर्मी में 19 दिन बाद था फिजिकल, तभी हुआ कुछ ऐसा… युवक के पास झट से पहुंचे पुलिस अफसर

दुष्कर्म की आशंका के चलते उसने छलांग लगा दी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और महिला की तलाश शुरू कर दी. अब पुलिस ने एक दिन में ही आरोपी महिला और उसके साथी लड़के को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दोनों आरोपियों ने बताया कि यह दोनों मिलकर हलवाई का काम करते है. किशोरी को इसलिए बहला-फुसलाकर आगरा लेकर आए, क्योंकि यह हमारे हलवाई के काम के मजदूरी कर हमारा हाथ बंटा सके. फिलहाल पुलिस ने अब महिला और उसके साथी के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Tags: Agra news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||