Image Slider

झुग्गियों में आग
– फोटो : ANI

विस्तार


पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में आग लग गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Trending Videos

झुग्गियों में रहने वाले गौरव ने बताया कि हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा सके। वहां बहुत सारे झुग्गी-झोपड़ी वाले घर थे। एक पीड़ित महिला ने कहा कि मैं यहां झुग्गियों में रहती थी। हमारे पास जो कुछ भी था सब जल गया।

#WATCH | Delhi: “I lived in the slums here. Everything we had has burnt down,” says a local woman.

“It is being said that someone had a lit a fire to keep the kids warm, which resulted in the fire break out…”, says another woman who lives in the slums of Rani Garden in the… pic.twitter.com/pskxH7Ff4X

रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाली एक अन्य महिला ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि किसी ने बच्चों को गर्म रखने के लिए आग जलाई थी, जिसके कारण आग लग गई।

 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||