Image Slider

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में आ गए हैं. केजरीवाल अब हर मोर्चे पर अपनी चतुराई से मोर्चाबंदी करना शुरू कर दिया है. बीते कई दिनों से बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल करा कर झाडू का पट्टा पहनाते-पहनाते चतुर केजरीवाल को अब अपने मतदाताओं की याद आ गई है. केजरीवाल शुक्रवार को मीडिया को बुलाकर इलेक्शन कमीशन और भारतीय जनता पार्टी पर जिंदा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटने का आरोप लगा दिया. केजरीवाल ने 4 वोटर का नाम लेकर दिल्ली में 11000 जिंदा वोटरों का नाम काटने का आरोप भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर लगा दिया.

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर वोट कटवाने का ही आरोप नहीं लगाया, बल्कि बड़ा साजिश करने का भी आरोप लगा दिया. केजरीवाल ने कहा है कि उनके पास तमाम सबूत मौजूद हैं जो बता रहे हैं कि फर्जी तरीके से वोट काटा गया है. केजरीवाल ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र का एक उदाहरण मीडिया के सामने रखा. केजरीवाल ने कहा कि इस सीट पर पिछली बार आम आदमी पार्टी के राम निवास गोयल 5000 वोटों से जीते थे. जबकि, बीजेपी ने इस सीट पर 11000 वोट कटवाने की सूची चुनाव आयोग को दी है. इसका साफ मतलब है कि हमारे प्रत्याशी को हराने की साजिश की जा रही है.

कौन काट रहा वोटर लिस्ट से नाम?
केजरीवाल ने कहा कि जिन 11000 वोटर के नाम काटे गए हैं उनमें से 500 लोगों की हमने जांच कराई. इस जांच में 372 लोग उस जगह रहते पाए गए. इससे साफ होता है कि बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग फर्जी तरीके से नाम काटने का काम कर रही है. ऐसे में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है.

राहुल गांधी और केजरीवाल के बीच आई दूरियों की ये है असली कहानी, जानकर ‘आप’ हो जाएंगे हैरान

केजरीवाल के निशाने पर चुनाव आयोग और बीजेपी
केजरीवाल
ने कहा कि अगर हटाने की एप्लीकेशन आती है तो उस लिस्ट को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डालना अनिवार्य होता है. लेकिन, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऐसा कुछ नहीं है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर हटाने की केवल 487 एप्लीकेशन नजर आ रही हैं. ऐसे में चुनाव आयोग चोरी-छिपे बीजेपी के आवेदन पर वोटर लिस्ट से नाम गायब कर रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल हर वह कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनका रास्ता आसान होता जाए. दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मैं बीजेपी को लेकर बड़ा पर्दाफाश करने जा रहा हूं. शुक्रवार को उन्होंने इसके लिए पूरी तैयारी के साथ मीडिया के सामने आए. हालांकि, केजरीवाल 11 हजार वोटर के नाम काटने की बात की लेकिन, गिनती के 11 आदमी को भी सामने नहीं ला सके. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने सिर्फ 4 वोटरों का जिक्र किया. केजरीवाल ने उपेंद्र कुमार, उमा देवी, शंभु कुमार और सुकेश कुमार नाम के मतदाता को मीडिया के सामने लाया.

Tags: Arvind kejriwal, Election Commission of India, Voter ID Card, Voter List

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||