बुक माई शो के आंकड़ों के मुताबिक एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा: द रूल’ के 1 मिलियन टिकट बिक चुके थे. रिलीज से पहले ही ये फिल्म 1 मिलियन टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची के सिनेमाघरों में 90 प्रतिशत टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं. रांची में 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी.
सऊदी अरब में पुष्पा 2 पर चली कैंची
पुष्पा 2 में हिंदू देवताओं के चित्रण के कारण फिल्म को छोटा कर दिया गया है. अल्लू अर्जुन के जथारा सीन को फिल्म से डिलीट कर दिया गया है जिस वजह फिल्म 19 मिनट छोटी हो गई है.
‘पुष्पा’ बनने वाली थी SOLO फिल्म
संवाद लेखक श्रीकांत विस्सा ने बताया कि ‘पुष्पा’ पहले एक सोलो फिल्म बनने वाली थी, लेकिन जब फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई तो मेकर्स ने प्लान बदल दिया. विसा ने टाइम्स नाउ को बताया, ‘एक बार जब हमने शूटिंग शुरू की, तो हमें एहसास हुआ कि हमारे पास जिस तरह की कहानी है और स्क्रिप्ट का टाइम है, हम कहानी को एक फिल्म में नहीं बता सकते.’
पहले पार्ट के इन डायलॉग्स ने मचाया तहलका
डराने से एक अकेला डरता वो, मार दिया तो पूरा सिंडिकेट डरेगा: शेखावत (फासिल)
पहली एंट्री पर इतना बवाल नहीं करता ये (पुष्पा), जितना दूसरी पर करता है: शीनू भाऊ
मैं हरगिज झुकेगा नहीं साला: पुष्पा
पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझा क्या, इंटरनेशनल है: पुष्पा
थिएटर पहुंचे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर पहुंच कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्हें सामने देख पब्लिक खुशी से झूम उठी.
पहले दिन ही फिल्म ने कमा डाले 100 करोड़
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर डाली है. फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस तो मिल ही रहा है. साथ ही क्रिटिक्स भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक कोमल नहाटा ने फिल्म को शानदार बताया है. वो कहते हैं कि फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए.
‘पुष्पा 3’ का हुआ ऐलान
‘पुष्पा 2’ के अंत में इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘पुष्पा: द रैंपेज’ का ऐलान हो गया है. विजय देवरकोंडा के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को देखते हुए फैंस कयास लगा रहे हैं कि फिल्म के तीसरे पार्ट में एक्टर की एंट्री हो सकती है.
ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
थिएटर में तबाही मचा रही ‘पुष्पा 2’ ऑनलाइन लीक हो गई है.
‘पुष्पा 2’ का डिटेल रिव्यू बस कुछ ही देर में.
Tags: Allu Arjun, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 07:49 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||