Image Slider

हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की प्रदेश कानून व्यवस्था की समीक्षा CM योगी ने कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है CM योगी ने खासकर राजस्व के लंबित मामलों पर फोकस रखने को कहा

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम प्रदेश के आला अधिकारियों संग कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पुराने फॉर्म में नजर आए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश. साथ ही संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी पुलिस का अधिकारी किसी निजी कंपनी या व्यक्ति के कार्यक्रम में न जाए और न ही कोई सम्मान ग्रहण करे. इतना ही नहीं छेड़छाड़ करने वालों का चौराहों पर ही उपचार करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में लंबित पैमाईश के चलते हत्याएं हो रही हैं. उन्होंहे निर्देश दिया कि बिना लटकाए और अटकाए राजस्व विभाग में लंबित मामलों का निपटारा हो. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद अगर राजस्व विभाग में ऐसा होता है तो संबंधित अफसरों पर भी आपराधिक साज़िश के तहत कार्यवाही होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी’, सीएम योगी का अफसरों को निर्देश

अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज, तहसील और थानों की रिपोर्ट पर सबको स्पष्टीकरण देना होगा.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चले
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क आवागमन के लिए है, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चले. चेन स्नेचिंग की घटनाओं और बाइक स्टंटबाजी पर मुख्यमंत्री सख्त दिखे और कहा कि पेट्रोलिंग बढाएं और जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई की जाये. मुख्यमंत्री की इस सख्ती का असर लखनऊ में देखने को मिला।  गुरुवार सुबह ही पुलिस ेचौराहों पर चेकिंग करती नजर आई .

Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||