Image Slider

Kerala News Today अक्‍सर यह देखा गया है कि कोई व्‍यक्ति गंजा हो तो उसे समाज के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. वो लोगों के बीच कैप लगाकर घूमता है, ताकि कोई उसके गंजेपन का मजाक ना बना सके. केरल के कन्नूर में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां गंजेपन के कारण एक युवक जेल पहुंच गया. पुलिस ने उसे इस वजह से जेल में नहीं डाला क्‍योंकि वो गंजा है, बल्कि सच तो यह है कि सिर पर बाल नहीं होने के कारण वो बेहद आसानी से अपराध के बाद पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया. एक चावल के थोक व्यवसायी के बंद घर से करीब दो सप्‍ताह पहले 1.24 करोड़ रुपये नकद और कुल 267 ग्राम सोने की चोरी हुई थी.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी रिजीश को अरेस्‍ट किया है. वो गंजा है और व्‍यवसाय के घर के पड़ोस में ही रहता है. वो वेल्डिंग का काम करता है. कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने कहा कि पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. शहर में दर्ज इसी तरह की अन्य डकैती के मामलों में अपनी भूमिका को भी उसने कबूला है. चावल व्‍यापारी के घर से चोरी की गई नकदी और सोने के गहने बरामद कर लिए गए हैं. जांच के दौरान पुलिस ने 100 सीसीटीवी से जयादा फुटेज फुटेज को खंगाला.

शादी में गया था परिवार
20 नवंबर को व्‍यवसायी अशरफ और उसका परिवार तमिलनाडु के मदुरै में एक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था. वो 24 नवंबर को वापस लौटे तो उन्‍हें घर में चोरी का पता चला. अशरफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के बीच एक गंजा शख्‍स भी दिखा. उसके फिंगर प्रिंट का मिलान कुछ अन्‍य जगहों पर हुई चोरी की वारदात के आरोपियों से भी मिलाया गया, जो मैच कर गए. इसी बीच पुलिस को पता चला कि पड़ोस में रहने वाला रिजीश के सिर पर भी बाल रहीं है. हिरसत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 10:44 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||