बरेलीः (रिपोर्टः राम विलास सक्सेना) उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी टूटने से एक मंगेतर अपने होने वाली पत्नी और उसके नए मंगेतर से इस कदर नाराज हो गया कि उसने दोनों को बेहद ही अनोखे अंदाज में सबक सिखाने की ठान ली. पहले तो उसने ऐलान कर नए मंगेतर को जमकर को पीटा और फिर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खुद के शरीर में चाकू से कट लगवा कर उसमें बंदूक के छर्रे भरवा लिए. खुद पर फायरिंग दिखाने का नाटक कर अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. पुलिस ने जांच के बाद नए मंगेतर की शिकायत पर पहले मंगेतर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी हिरासत में ले लिया. वहीं, नया मंगेतर एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
घटना थाना बारादरी इलाके के हजियापुर की है. यहां के रहने वाले सलमान की शादी इलाके की ही रहने वाली रुखसार से तय हुई थी. लेकिन कुछ खास वजह से रुखसार के परिवार वालों ने सलमान से शादी को इनकार कर दिया. दूल्हन ने फोन लगाकर दूल्हे को कहा कि मैं अब तुमसे शादी नहीं करूंगी. जिसके बाद रुखसार के परिजनों ने उसकी शादी इस इलाके में रहने वाले आसिफ से तय कर दी. बस इसी बात से सलमान खुन्नस मान बैठा और उसने सलमान और रुखसार को नीचा दिखाने की ठान ली. इसके बाद सलमान ने आसिफ की रेकी करना शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर
सोमवार को आसिफ अपने बहनोई बंटी के घर होकर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में सलमान ने अपने साथियों के साथ आसिफ पर डंडों और लात घूंसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन इससे भी सलमान को तसल्ली नहीं मिली और उसने अब जो खौफनाक प्लानिंग रची उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. पुलिस अधिकारियों की माने तो आसिफ की बेरहमी से पिटाई के बाद सलमान को जब पुलिस कार्रवाई का डर सताने लगा तो उसने अपने कंधे में एक चीरा लगवा कर उसमें बंदूक के छर्रे भर लिए और आसिफ पर आरोप लगाते हुए गोली मार देने की बात कह कर चिल्लाने लगा.
आनन फानन में लोगों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पुलिस ने डॉक्टर की मदद से जांच के बाद आसिफ को बेकसूर और सलमान को गुनहगार माना. पुलिस की मानें तो सलमान की मेडिकल रिपोर्ट में सलमान के कंधे में कोई भी फायर की चोट नहीं मिली. फिलहाल अब पुलिस ने घायल दूसरे मंगेतर आसिफ के परिजनों की शिकायत पर सलमान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सलमान की निगरानी बढ़ा दी है. जिससे सलमान के स्वस्थ होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Bareilly news, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 07:38 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||