अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इसकी जांच चल रही है। जांच में पता चला है कि पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के लिए ये पूरा षड़यंत्र रचा ग
.
महेसाणा के सिविल हॉस्पिटल में बाउंसर तैनात इतना ही नहीं, जांच में यह भी पता चला है कि प्राइवेट हॉस्पिटल के एजेंट्स सरकारी अस्पतालों की रैकी में लगे रहते हैं। ये आयुष्मान कार्डधारकों के मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं। अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में हुए इस घोटाले के बाद राज्यभर के अस्पताल सतर्क हो गए हैं। इसी के चलते महेसाणा के सिविल हॉस्पिटल में दो बाउंसर तैनात किए गए हैं, जो ऐसे एजेंट्स को पकड़ेंगे। भविष्य में जरूरत पड़ी तो ऐसे करीब 10 और बाउंसर की भी व्यवस्था की जाएगी।
एजेंटों को पकड़ने के लिए सिविल तंत्र की कार्रवाई हॉस्पिटल में बाउंसर्स की तैनाती के बारे में मेहसाणा सिविल अस्पताल के डॉ. अनिमेषभाई ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि निजी अस्पतालों के एजेंट मेहसाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों को बेहतर इलाज और एक भी पैसा खर्च न करने जैसे प्रलोभन देकर निजी अस्पतालों में ले जा रहे हैं। इसीलिए ऐसे एजेंटों को पकड़़ने के लिए फिलहाल दो बाउंसर रखे गए हैं।
एक मरीज का दो घंटे में ऑपरेशन भी कर दिया गया था डॉ. अनिमेषभाई ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले ही मेहसाणा सिविल में एक मरीज ऑपरेशन के लिए आया था। अस्पताल की जांच की प्रोसेस ही चल रही थी कि एजेंट उस मरीज के घरवालों को बहला-फुसलाकर कुछ ही देर बाद निजी अस्पताल ले गए। इतना ही नहीं, उस अस्पताल में दो घंटे में ही उस मरीज का ऑपरेशन भी कर दिया गया था। ऐसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पैसों के लालच में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल के बारे में पढ़े…
आयुष्मान राशि की लालच में 17 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी, दो की मौत
अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए मरीजों की परमिशन भी नहीं ली गई। एंजियोप्लास्टी के बाद 2 मरीजों की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। मरीजों के परिजन का कहना है कि मृतक दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ थे। पूरी खबर पढ़ें…
रजिस्ट्रेशन भी नहीं, इनॉगरेशन में सूरत क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पहुंचे थे
गुजरात के सूरत में फर्जी डॉक्टरों ने अस्पताल खोल लिया। ये डॉक्टर्स शराब के साथ पकड़े गए थे। इस अस्पताल के उद्घाटन में सूरत क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र वत्स पहुंचे थे। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का न तो रजिस्ट्रेशन है न यहां अग्नि सुरक्षा उपकरण थे। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||