Image Slider

मुंबई/सतारा. महाराष्‍ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई से सतारा स्थित अपने गांव पहुंचे प्रदेश के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे बीमार पड़ गए हैं. वह तेज बुखार की समस्‍या से जूझ रहे हैं. हालत यह है कि स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों की वजह से वह घर से बाहर भी निकल नहीं पा रहे हैं. शिंदे की हालत को देखते हुए उनके गांव में डॉक्‍टरों की एक टीम पहुंच गई है. डॉक्‍टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हाल में संपन्‍न विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. हालांकि, विभागों के बंटवारे पर पेच फंसन की वजह से अभी तक सरकार का गठन नहीं हो सका है. इन सबके बीच एकनाथ शिंदे शुक्रवार को मुंबई से अपने गांव आ गए थे.

जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे शुक्रवार को सतारा स्थित अपने गांव पहुंचे थे. इसके बाद वह अचानक से बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि वह हाई-फीवर से जूझ रहे हैं. 104 डिग्री बुखार होने की वजह से वह गांव में अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सके. चुनाव के बाद से उनकी व्‍यस्‍तता लगातार बनी हुई है. मुंबई से सतारा आने से पहले वह दिल्‍ली में थे. महाराष्‍ट्र के केयरटेकर सीएम के खराब स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई. आनन-फानन में डॉक्‍टरों की एक टीम उनके गांव पहुंच गई. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. तेज बुखार की वजह से शिंदे शनिवार को कहीं जा भी नहीं सके.

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 17:37 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||