Image Slider

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Srilanka) के बीच पहला टेस्ट डरबन में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका को 233 रन से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे दिन के खेल में बाद साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को जीत के लिए 516 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन श्रीलंका की टीम चेज करते हुए 282 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में टेंबा बावुमा और स्टब्स ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. वहीं पहली पारी में श्रीलंका की टीम 42 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट झटके थे. श्रीलंका आधा मुकाबला यही से हार गई थी. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए स्टब्स ने 183 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे. टेंबा बावुमा ने 202 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. इस तरह साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 366 रन बनाए और श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया.

ENG vs NZ: केन विलियम्सन का जलवा जारी, पूरे किए 9000 रन, फिर भी मुश्किल में टीम

श्रीलंका की टीम पहली पारी में जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने काफी जल्दी विकेट गंवा दिए. ओपनर पाथुम निसंका ने 23 और दिमुथ करुणारत्ने ने 4 रन बनाए. निसंका को कोएत्जे तो वहीं, करुणारत्ने को रबाडा ने आउट किया. दिनेश चांदीमल ने शानदार 83 रन की पारी खेली. वह जेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर कॉटन बोल्ड हो गए. दूसरी पारी में मार्को यानसेन ने 4 विकेट लिए. मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट झटके. श्रीलंका चौथे दिन के खेल में 282 रन ही बना सका और उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है. अगला मैच अब 5 दिसंबर से खेला जाएगा. यह मैच सेंट जार्ज पार्क में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम की यही कोशिश होगी कि वह अगले मैच को जीते और सीरीज को बराबरी पर रोके. जिससे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में मदद मिलेगी. साउथ अफ्रीका की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में कुछ बदलाव हुए हैं.

Tags: Cricket South Africa, Temba Bavuma

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||