उदयपुर. उदयपुर शहर में 20 साल की एक लड़की की लाश फंदे पर लटकी हुई मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लड़की का शव बंद कमरे में फंदे पर लटका हुआ था. वारदात लेकसिटी के अंबामाता थाना इलाके में हुई है. यह हत्या है या आत्महत्या इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लड़की ब्रह्मपोल इलाके में किराए के मकान में रह रही थी. बवाल के चलते लड़की के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है जबकि यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार लड़की की पहचान निर्जला कुमारी के रूप में हुई है. वह पानरवा क्षेत्र के अंबाड़ा गांव की रहने वाली थी. वह 12वीं पास करने के बाद उदयपुर शहर में नौकरी कर रही थी. उसका शव शुक्रवार को उसके कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची. बाद में लड़की की शिनाख्त कर उसके परिजनों को बुलाया. परिजन आने के बाद शव को फंदे से उतारा गया.
परिजनों का आरोप है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है
लड़की के कमरे में शराब की बोतलें और सिगरेट के टोटे मिले हैं. उसके गले पर निशान भी नजर आ रहे हैं. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों का आरोप है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है. शुक्रवार को यह मामला पूरी तरह से दबा हुआ रहा और मीडिया को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई.
28 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है
शनिवार को यह मामला उस समय सुर्खियों में आ गया जब परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. उनकी मांग है कि मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. लड़के के शव के सभी अंगों की गंभीरता से जांच की जाए. लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई है. परिजनों की मांग को देखते हुए शनिवार को दोपहर में तीन बजे तक 28 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. बहरहाल शव के पोस्टमार्टम को लेकर गतिरोध बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:35 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||