जहानाबाद कोर्ट में घुसकर जज पर फेंका पत्थर, एक्साइज वन के जज के इजलास की घटना. हमलावर को पकड़ किया गया पुलिस के हवाले, पकड़े गए शख्स को बताया जा रहा विक्षिप्त.
जहानाबाद/राजीव रंजन विमल. व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स ने एक्साइज वन के जज के इजलास में घुसकर पत्थर फेंककर हमला कर दिया. अचानक हमले से लोग हैरत में पड़ गए और वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से उस शख्स को पकड़ लिया गया और उसे स्थानीय नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना शुक्रवार शाम की है, लेकिन यह मामला प्रकाश में अब आया है. नगर थाने की पुलिस शख्स से पूछताछ करने के साथ साथ मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल. जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित एक्साइज वन के जज पुष्पम कुमार झा अपने इजलास में बैठकर मामले की सुनवाई कर रहे थे. उसी समय एक शख्स अंदर घुसकर पत्थर फेंकने लगा और पत्थर आसन की ओर भी जा गिरा. गनीमत यह रही कि इजलास पर बैठे जज साहब को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. हालांकि, पत्थर के एक टुकड़े से हाथ में चोट लगने की बात भी सामने आ रही है. घटना से हतप्रभ लोग पहले तो अवाक रह गए और फिर तुरंत ही उसे शख्स को धर दबोचा गया. इसके बाद जज साहब के निर्देश पर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.
नगर थाने की पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा के अनुसार, पकड़े गये शख्स का नाम अखिलेश कुमार है और जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाने के सोहरईया गांव का रहने वाला है. इस बाबत एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक शख्स को व्यवहार न्यायालय के अंदर बदमाशी करने के आरोप में पकड़ा गया है और उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.
प्रथमदृष्टया हिरासत में लिया गया शख्स विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है उसके कागजात और उसके बारे में विस्तृत विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा रही है. जांच के बाद आरोपी शख्स पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, कोर्ट जैसे संवेदनशील जगह पर इस तरह की वारदात कहीं न कहीं कोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Tags: Bihar News, Jehanabad news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 12:54 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||