5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोक शिक्षण विभाग (DPI) ने क्लास 9वीं और 11वीं के फाइनल एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 9वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक होंगी। 11वीं क्लास की परीक्षाएं 3 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक होंगी। दोनों ही क्लास की परीक्षाएं हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी।
एमपी स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन काउंसिल, भोपाल, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे। सब्जेक्ट वाइज क्वेश्चन पेपर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर DEO और उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य के डायरेक्शन में तैयार किये जायेंगे।
पहला पेपर हिंदी का होगा
क्लास 9वीं के लिए मैथ्स ऑप्शन से होगा। सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक दिव्यांग के लिए अलग प्रोविजन लागू किए जाएंगे।
क्लास 9वीं का फर्स्ट पेपर 5 फरवरी को हिंदी का है। इसके बाद संस्कृत, मैथ्स और सोशल साइंस जैसे विषय होंगे। एग्जाम 22 फरवरी को उर्दू के साथ खत्म होगा। इसी तरह, क्लास 11वीं का एग्जाम 3 फरवरी को हिंदी के साथ शुरू होगा, इसके बाद अंग्रेजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे पेपर होंगे, जो 22 फरवरी को सोशल साइंस के साथ खत्म होंगे।
9वीं क्लास की डेटशीट
11वीं क्लास की डेटशीट
CBSE 10वीं, 12वीं डेटशीट भी हो चुकी है जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी।
पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरा है। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।
10वीं का पहला एग्जाम अंग्रेजी का 10वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी का होगा। साइंस का एग्जाम 20 फरवरी को होगा जिसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है। वहीं सोशल साइंस का एग्जाम 25 परवरी को होगा। 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी एग्जाम 18 मार्च को कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, IT या AI का होगा।
12वीं का पहला एग्जाम आंत्रप्रेन्योरशिप 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 15 फरवरी को आंत्रप्रेन्योरशिप का एग्जाम होगा। फिजिक्स का एग्जाम 21 फरवरी को होगा और 27 फरवरी को केमिस्ट्री का एग्जाम होगा। 11 मार्च को इंग्लिश और 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 4 अप्रैल को आखिरी एग्जाम साइकोलॉजी का होगा।
डेटशीट जल्दी जारी होने से स्टूडेंट्स को कई तरह के फायदे होंगे….
- स्टूडेंट्स पहले से ही एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं जिससे उन्हें आखिरी वक्त में चिंता नहीं होगी।
- एग्जाम के इस पूरे प्रोसेस में शामिल होने वाले पेरेंट्स और टीचर्स डेटशीट को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रम और वेकेशन प्लान कर सकते हैं।
- टीचर्स ज्यादा समय तक अपने स्कूलों से दूर नहीं रहेंगे। इसलिए जिन क्लासेज के बोर्ड एग्जाम्स नहीं हैं, उनकी पढ़ाई पर इसका असर नहीं होगा।
- स्कूल बोर्ड एग्जाम्स की प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
- जिन स्कूलों को एग्जाम सेंटर चुना गया है, उनके पास भी व्यस्थाएं बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा।
एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया, ‘डेटशीट में दो सब्जेक्ट्स के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को ध्यान में रखा गया है। एंट्रेंस एग्जाम से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे स्टूडेंट्स को बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम के लिए बेहतर टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।
40 हजार से ज्यादा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन्स को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी स्टूडेंट द्वारा चुने गए 2 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं एक ही डेट पर न हों।’
पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
पूरी खबर पढ़ें……
CAT 2024 आंसर-की जारी:24 नवंबर को हुई थी परीक्षा; ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखरी तारीख 31 दिसंबर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता ने 29 नवंबर, 2024 को IIM CAT 2024 की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। कैंडिडेट्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की आंसर शीट iimcat.ac.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||