Image Slider

नई दिल्ली (IIT Placement Process). जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी प्लेसमेंट प्रोसेस की जानकारी होना जरूरी है. आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी रुड़की समेत सभी आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट की वजह से हर किसी की पहली पसंद हैं. आईआईटी से अच्छे ग्रेड से पास होने वाले स्टूडेंट्स को देश-दुनिया की टॉप कंपनियों में लाखों, करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी मिल जाती है.

बदलते दौर के साथ आईआईटी प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी बदलाव आया है. अब आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में आईटी सेक्टर वाली कंपनियों का रुझान कम हो गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया ही खत्म हो गई है. जेईई पास करने के बाद रैंक और चॉइस के आधार पर देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान यानी आईआईटी में एडमिशन मिलता है. फिर आईआईटी में 4 साल के बीटेक कोर्स के दौरान आपके प्रोजेक्ट्स, ग्रेड्स और रिपोर्ट्स के आधार पर किसी कंपनी में नौकरी मिलती है.

How Placement is done in IIT: आईआईटी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया कब शुरू होती है?
आईआईटी में प्लेसमेंट का सीजन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. लेकिन प्लेसमेंट की प्रक्रिया का पहला पड़ाव जुलाई में शुरू हो गया था. इसे ऑनबोर्डिंग कहा जाता है. इसमें विभिन्न कंपनियां आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाती हैं. फिर जुलाई के दूसरे हफ्ते से बीटेक फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया जाता है. इसके बाद अगस्त के तीसरे हफ्ते तक स्टूडेंट्स को अपना रिज्यूमे/ पोर्टफोलियो जमा करने का मौका दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- JEE की ऐसे करें तैयारी, मिल जाएगा IIT में एडमिशन, बन जाएंगे इंजीनियर

Pre Placement Offer: कंपनियां देती हैं प्री प्लेसमेंट ऑफर
सितंबर के पहले हफ्ते में IIT में प्री प्लेसमेंट टॉक यानी पीपीटी शुरू हो जाती है (Pre Placement Talk). अगर कोई स्टूडेंट किसी खास कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह पीपीटी में शामिल हो सकता है. ज्यादातर कंपनियां पीपीटी के लिए आईआईटी कैंपस विजिट करती हैं. इसके बाद 15-20 सितंबर तक प्री प्लेसमेंट ऑफर जारी करने का टाइम दिया जाता है. फिर दिसंबर में प्लेसमेंट पीरियड शुरू होने के बाद इन स्टूडेंट्स का फाइनल इंटरव्यू लिया जाता है.

IIT Placements: स्टेप बाई स्टेप आईआईटी प्लेसमेंट राउंड
आईआईटी से पढ़ाई करके प्लेसमेंट राउंड में नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इसकी पूरी प्रक्रिया पता होनी चाहिए.

1- आईआईटी प्लेसमेंट ऑफिस कंपनियों के लिए पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट यानी पीओसी नियुक्त करते हैं. प्लेसमेंट का पूरा कम्युनिकेशन इन्हीं के बीच होता है.

2- जो उम्मीदवार कैंपस प्लेसमेंट में रुचि रखते हैं, वो आईआईटी पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते हैं.

3- रिक्रूटर यानी कंपनियां प्लेसमेंट ऑफिस की तरफ से जॉब्स और इंटर्नशिप नोटिफिकेशन जारी करती हैं. इस स्टेप में कार्यकारी अधिकारी जॉब की डिटेल को वेरिफाई करते हैं.

4- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपनी पसंदी की कंपनी में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. कंपनियां भी इच्छुक स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट कर उनका बायोडेटा चेक करती हैं.

यह भी पढ़ें- मैथ टीचर की बेटी, बचपन में सीखी कोडिंग, JEE में 7वीं रैंक, IIT में मिला एडमिशन

5- इसके बाद कंपनियां प्लेसमेंट ऑफिस के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव को फाइनल करने के लिए स्टेट/ स्क्रीनिंग प्रक्रिया आगे बढ़ाती हैं.

6- आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां अपने हिसाब से भी प्रोसेस तय कर सकती हैं. इंटरव्यू सभी का फाइनल पड़ाव होता है.

7- जॉब इंटरव्यू राउंड खत्म हो जाने के बाद कंपनियां सेलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट आईआईटी ऑफिस तक पहुंचा देती हैं.

8- सबसे आखिर में स्टूडेंट्स से बातचीत फाइनल हो जाने के बाद कंपनी उन्हें ऑफर लेटर भेज देती है. इससे बीटेक की डिग्री मिलने से पहले उन्हें नौकरी मिल जाती है.

Tags: Iit, IIT Bombay, Iit kanpur, Jobs

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||