नई दिल्ली. पर्थ जैसे बड़े मैदान पर दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जिस अंदाज में नाथन लायन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट्स खेले उसको देखकर तमाम क्रिकेट पंडितों के जेहन में बड़ा सवाल ये था कि कोई बल्लेबाज इतनी सफाई से इतने बड़े शॉट्स कैसे खेल सकता है. ये समझने के लिए न्यूज 18 ने यशस्वी जायसवाल के कोच से एक्सक्लूसिव बातचीत की. कोच ने दावा किया कि यशस्वी इस सीरीज में दो और शतक लगाएगा.
न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि यशस्वी जायसवाल के बैट से ऑस्ट्रेलिया में जल्दी ही दोहरा शतक भी देखने को मिलेगा . कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में जो चार शतक यशस्वी ने लगाए उनमें पर्थ की पारी सबसे अच्छी रही है .
जायसवाल के जानदार छक्कों का राज
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक यशस्वी जायसवाल ने कुल 34 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया. जब इस विषय पर उनके कोच से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बल्लेबाज़ी करते वक्त एक सेशन बड़ी हिट मारने की रखते थे और तक़रीबन 200 छक्के मारने की प्रैक्टिस करता था जिसमें बॉडी की पोज़ीशन, सिर की स्थिरता और पाजिटिव सोच पर विशेष ध्यान दे कर अभ्यास किया गया जिसका नतीजा आपके सामने है एक ओपनर की इतने छक्के मारना ये भी दर्शाता है कि वो लंबा खेलने के अलावा लंबे शॉट लगाने में महारत कर चुके है . न्यूज़ 18 से बातचीत में कोच ने इस बात पर विशेष ज़ोर दिया कि यशस्वी मौजूदा समय के युवा खिलाड़ियों में यशस्वी बाक़ी खिलाड़ियों से बहुत आगे खड़ा है.
कोच ने सुनाई कहानी
न्यूज 18 से बात करते हुए यशस्वी जायसवाल के कोच ने एक रोचक कहानी सुनाई. जब यशस्वी 15 साल के थे तब किसी टूर्नामेंट में मैन ऑफ दि सीरीज बने और उनको 15 हजार रुपए मिले. यश्स्वी ने तब एक हेलमेट लिया और कोच को बताया कि हेलमेट 18 हजार का है और उनको 3 हजार और चाहिए . कोच ने तब यशस्वी को बोला कि हेलमेट खरीद तो लिया पर मिलेगा तब जब आप इसके लायक हो जाओगे. यशस्वी के कमरे के बाहर वो हेलमेट 3 साल तक रखा रहा और जब उनका सेलेक्शन अंडर 19 के लिए तो कोच ने उनको वहीं हेलमेट दिया. कहानी का सार ये है कि जब तक आप उस चीज की कदर नहीं करते जो आसानी से मिल जाती है. इसीलिए आज के दौर में जायसवाल टीम में मिली अपनी जगह की कदर कर रहे है और इसका उनको इनाम भी मिल रहा है.
सीरीज़ का सिकंदर बनेगा यशस्वी
पर्थ टेस्ट मैच में 161 रन पर आउट होने के बाद जिस तरह से यशस्वी नाराज़ हुए उस पर उनके कोच से जब सवाल पूछा गया तो न्यूज़ 18 से कहा कि जायसवाल के बचपन से सिखाया गया है कि हर सेकेंड का मोल है. तभी कैनबरा में प्रेक्टिस मैच से पहले य़शस्वी ने पहले नेट्स और फिर थ्रो डॉउन में जमकर पसीना बहाया जो ये दर्शाता है कि उनके अंदर इस दौरे पर रन बनाने की भूख कितनी है. रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच चुके यशस्वी के बारें में उनके कोच ने आगे कहा कि वो एक संपूर्ण बल्लेबाज है और विकेट के चारों तरफ रन बना सकते है. हर दौरे से पहले यशस्वी पहले अपने माइंड सेट पर काम करतोे है और फिर जिस देश जाना है उसकी पिच और परिस्थिति को लेकर कड़ा अभ्यास करते है. इसी वजह से वो छोटे छोटे गोल बनाकर सेशन दर सेशन बैटिंग कर सकते है.
Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 23:56 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||