-आबकारी विभाग की टीम ने धधक रही कच्ची शराब की भट्टी को किया नष्ट
-80 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लहन, भट्टियों, ड्रमों को किया नष्ट
उदय भूमि
रामपुर। जिले के देहात क्षेत्र में होने वाले कच्ची शराब के धंधे पर आबकारी विभाग का डंडा चलना शुरू हो गया है। कच्ची शराब के अवैध गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी अधिकारी की टीम ने भी अपनी कार्रवाई में तेजी लाना शुरु कर दिया है। शराब तस्करों का सूपड़ा जिले से साफ करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रात में भी छापेमारी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में आबकारी विभाग ने देहात में अवैध शराब का कारोबार रोकने को एड़ी से चोटी तक जोर लगा रखा है। खादर क्षेत्र में निरंतर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करों की डिटेल जुटाकर प्रभावी कार्रवाई हो रही है। इसके चलते अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कई अपराधी अपना ठिकाना तक बदल चुके हैं। खादर क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से कच्ची शराब तैयार कराई जाती है।
इसके लिए जगह-जगह भट्टियां तक लगाई गई हैं। प्रत्येक भट्टी पर कई-कई लोग काम करते हैं। कच्ची शराब की बिक्री आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों तक में होती है। कच्ची शराब सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। शराब तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने को आबकारी विभाग सख्त कदम उठा रहा है। खादर क्षेत्र में निरंतर दबिश देकर कच्ची शराब बनाने के ठिकानों को तहस-नहस किया जा रहा है। इसका परिणाम भी सामने आ रहा है। कच्ची शराब के कारोबार से जुड़े कई लोग फिलहाल ठिकाना बदल चुके हैं। आबकारी अधिकारी का कहना है कि जिले में किसी सूरत में अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इस धंधे से जुड़े लोगों पर ढूंढ़-ढूंढ कर कार्रवाई जारी है।
साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए है। आबकारी अधिकारी की सख्ती को देखकर आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से पहरा दे रही है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के नेटवर्क को जोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए पहरा बढ़ा दिया गया है। टीम को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि अवैध शराब के निर्माण पर निगरानी तंत्र को सक्रिय किया जाए।
शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह की टीम द्वारा अवैध/कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों मानपुर ओझा, बंगाली कालोनी, ढाकी, रामपुर बुजुर्ग में दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीम को झाडिय़ों में छिपाकर रखी 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। टीम ने इस दौरान कच्ची शराब को जब्त करते हुए लहन, भट्टियों, ड्रमों को मौके पर नष्ट कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम समय-समय पर अभियान चलाकर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता के साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सभी चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबों पर चेकिंग की जा रही है। मुखबिरों से मिली सूचनाओं पर तत्काल प्रभाव से काम किया जाता है। जनपद में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नही होने दिया जाएगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||