Image Slider

मुंबई. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का संपन्‍न हुए तकरीबन 10 दिन हो चुके हैं. चुनाव के नतीजों को आए हुए भी एक हफ्ता हो गया है. महायुति ने दो तिहाई बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. इसके बावजूद अभी तक गठबंधन के घटक दल अभी तक नए मुख्‍यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं कर सके हैं. इस बीच दो बड़ा डेवलपमेंट हुआ है. पहला, महायुति की अहम बैठक होने वाली थी, जिससे टाल दिया गया है. दूसरी तरफ दिल्‍ली यात्रा के बाद महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव के लिए निकल गए हैं. ऐसे वक्‍त में जब गठबंधन की तरफ से मुख्‍यमंत्री का चेहरा अभी तक घोषित नहीं किया गया है, एकनाथ शिंदे के मुंबई छोड़ने पर कई तरह की बातें होने लगी हैं. इनमें सबसे अहम है- क्‍या एकनाथ शिंदे रूठे हुए हैं?

एकनाथ शिंदे का यूं अचानक से गांव के लिए निकल जाना काफी चौंकाने वाला है. बता दें कि एकनाथ शिंदे गुरुवार रात को मुंबई से दिल्‍ली पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह के साथ देर रात उनकी बैठक हुई. इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. इसके बाद शुक्रवार 29 नवंबर को महायुति के घटक दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक होनी थी. इस बैठक को भी आनन-फानन में रद्द कर दिया गया. इस बीच, एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव के लिए निकल गए. बता दें कि महायुति में अभी भी कैबिनेट में जगह हासिल करने को लेकर रस्‍साकशी चल रही है. बातचीत का दौर चल रहा है, ऐसे में शिंदे का सतारा के लिए निकल जाना चौंकाने वाला है.

Live: महाराष्‍ट्र में कब शपथ लेंगे नए मुख्‍यमंत्री? नई डेट आई सामने, जानें कहां होगा भव्‍य समारोह

महायुति की बैठक क्‍यों रद्द हुई?
अब सवाल उठता है कि महायुति की शुक्रवार के होने वाली बैठक अचानक से रद्द क्‍यों कर दी गई? आखिर कौन सी वजह थी जिसके चलते मीटिंग टालनी पड़ गई? सूत्रों के अनुसार, अब पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद महायुति की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें बीजेपी के साथ ही शिवसेना और एनसीपी के नेता भी शामिल होंगे. दिलचस्‍प बात यह है कि महायुति की तरफ से अभी तक मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, शपथ ग्रहण की तारीख और तिथि तय कर दी गई है.

महायुति को प्रचंड बहुमत
बीजेपी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की. विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया. भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं. महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.

(इनपुट: प्रीति सोमपुरा)

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra News, National News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||