Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Over 5000 Vacant Teaching Posts In Central Universities Govt Tells Rajya Sabha

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 5,182 पद अब तक खाली हैं। ये संख्या 31 अक्टूबर 2024 की तारीख के मुताबिक है।

7,650 पदों पर हो चुकी है भर्ती

एजुकेशन मिनिस्ट्री और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन रेगुलर बेसिस पर संस्थानों की निगरानी और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को डायरेक्ट करता है। इन पोस्टस पर भर्ती का जिम्मा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज पर है।​​​​​मजूमदार ने बताया, ‘स्पेशल रिक्रूटमेंट मोड के जरिए 7,650 पदों को भरा गया था।’

राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा इन पोस्टस पर भर्ती का जिम्मा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज पर है।

राज्यसभा में एक सवाल में ये भी पूछा गया था कि इन पदों को भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

इसके जवाब में मजूमदार ने कहा, “खाली पोस्ट भरना एक रेगुलर प्रोसेस है और रिटायरमेंट, स्टूडेंट्स का रिजाइन करना और स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ना भी पदों के खाली होने की एक बड़ी वजह है।

अक्टूबर में 25, 777 पद भरे गए

UGC ने सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एडवर्टाइजमेंट या नौकरियों की लिस्टिंग के लिए एक ही मंच देने के लिए 2 मई 2023 को एक पोर्टल लॉन्च किया था।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को सेंट्रल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (CHEI) मिशन मोड में 15,139 फैकल्टी समेत कुल 25,777 पद भरे गए हैं।

सेंट्रल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (CHEI) मिशन मोड से 25,777 पद भरे गए हैं।

पांच सालों में 24 लाख लोगों को रोजगार

मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 5 सालों में 34,809 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं। इनके माध्यम से 24 लाख कैंडिडेट्स को नौकरी मिली है।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले श्रम और रोजगार मंत्रालय के नियंत्रण के तहत नेशनल करियर सर्विस (NCS) प्रोजेक्ट के जरिए पांच साल में नौकरी के इच्छुक 26.8 लाख लोगों और 83,913 एम्प्लॉयर्स ने रोजगार मेलों में हिस्सा लिया और 24.3 लाख कैंडिडेट्स को चुना भी गया है।

ये खबर भी पढ़ें ..

IBPS RRB रिवाइज्ड रिजल्ट जारी:स्टेट वाइज करें चेक, ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आई लिस्ट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने पीओ और क्लर्क के लिए IBPS RRB रिजल्ट 2024 रिवाइज्ड लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट के लिए जारी की गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो रिटन एग्जाम में शामिल हुए थे, वे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें….

JNU में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू:रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 2 दिसंबर; NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के जरिए मिलेगी एंट्री

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के पीएचडी प्रोग्राम में एंट्रेंस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। JNU में पीएचडी प्रोग्राम्स में एंट्रेंस NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के जरिए से किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 2 दिसंबर है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||