सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10 वीं और 12वीं परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी पूरी जोर- शोर से तैयारी में जुट गए हैं. आज हम उन विद्यार्थियों को कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे नंबर पा करके टॉपर भी बन सकते हैं.
सुल्तानपुर के केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल पल्लवी सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए अभी समय है. इसलिए छात्रों को एक अच्छा टाइम टेबल बनाना चाहिए, ताकि सभी विषयों को बराबर समय दिया जा सके. यदि छात्रों को कोई विषय अधिक कठिन लगता है तो उसके लिए अधिक समय देना चाहिए.
हाईस्कूल के छात्र पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे होते हैं तो उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी रहती है. ऐसे में अगर वे टाइम टेबल बनाकर उसको सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो निश्चित ही उनको परीक्षा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
पिछले सालों के प्रश्न- पत्र का करें प्रैक्टिस
सुल्तानपुर के जीआईसी कॉलेज के विज्ञान प्रवक्ता राय साहब यादव ने लोकल 18 को बताया कि छात्रों को तैयारी करने के लिए अभी पर्याप्त समय है. ऐसे में विद्यार्थियों को पिछले सालों के प्रश्नों का नियमित रूप से प्रैक्टिस करना चाहिए, जिससे बोर्ड परीक्षा में बैठने पर छात्रों को ज्यादा दिक्कत ना हो. यदि इन प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने में कोई भी समस्या आती है तो छात्रों को अपने अध्यापक से अवश्य सलाह लेनी चाहिए.
रिवीजन करना न भूलें छात्र
डॉ पल्लवी सिंह ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र और छात्राओं को जनवरी महीने तक अपना सिलेबस पूरा कर लेना है. इसके बाद बचे हुए समय में सिर्फ रिवीजन करना है. इसके साथ ही बीच- बीच में विद्यालय द्वारा आयोजित नियमित प्रैक्टिस सेशन में अभ्यास करते रहना चाहिए. नियमित अभ्यास के अलावा छात्रों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखना चाहिए, जिससे अधिक तनाव न हो. इसके लिए बेहतर खाना और अपने परिवार के साथ थोड़ा समय व्यतीत करना चाहिए. इसके अलावा दोस्तों से भी बातचीत करते रहना चाहिए. किसी भी प्रश्न को लेकर यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अपने अध्यापकों से उसका निराकरण जानना चाहिए.
Tags: Local18, UP Board Exam
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 17:12 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||