Image Slider

Success Story, Deepa Bhati, UPPSC PCS Exam, Motivational Story: एक महिला ने अपने तीन तीन बच्चों की परवरिश करते हुए न केवल यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा (UPPSC PCS Exam) की तैयारी की, बल्कि इसे पास करके सबको चौंका दिया. यह कहानी है दीपा भाटी की. दीपा भाटी नोएडा के कोंडली बांगर गांव की रहने वाली हैं. दीपा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 परीक्षा (UP PCS 2021 Exam) पास कर सबको हैरान कर दिया. क्योंकि जिस समय दीपा भाटी ने यह परीक्षा पास की थी, उनकी शादी के 18 साल बीत चुके थे. तीन बच्चे भी हो चुके थे, लेकिन सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होंने यह परीक्षा पास की थी, जिसके बाद हर तरफ वह चर्चा में रहीं, लेकिन आज भी उनकी कहानी उन युवाओं को काफी कुछ सिखाती है, जो थक-हार कर बैठ जाते हैं और यह कहकर हौसला छोड़ने लगते हैं कि उनके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं.

UPPSC PCS Story of Deepa Bhati: छूटी टीचर की नौकरी
दीपा भाटी ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष और अपनी जिंदगी के बारे में सारी बातें बताई हैं. दीपा कहती हैं कि वह गुर्जर समाज से आती हैं, जहां लड़कियों की शादी काफी पहले ही कर दी जाती है. उनके साथ भी कुछ ऐसा हुआ, लेकिन उनके मन में कुछ अलग करने का जज्बा पहले से ही था. लिहाजा उन्होंने बीएड की पढ़ाई की और एक स्कूल में बतौर टीचर नौकरी करने लगीं. नौकरी के दौरान उनके गले में कुछ दिक्कत हुई. डॉक्टर ने सलाह दी कि बोलने से परहेज करना है. अब दीपा के सामने संकट ये आ गया कि टीचर बोलेगी नहीं तो पढ़ाएगी कैसे? ऐसे में उनकी टीचर की नौकरी भी छूट गई.

UPPSC PCS Success Story: भाई ने दी UPPSC की तैयारी की सलाह
दीपा भाटी बताती हैं कि जब उनकी टीचर की नौकरी छूटी, तो वह काफी परेशान हो गईं. वह सोचने लगीं कि आगे क्या करना चाहिए. इसी दौरान उनके भाई ने उन्हें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने का सुझाव दिया. जिसके बाद दीपा भाटी को एक नया लक्ष्य मिल गया. दीपा अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि वह यूपीपीएससी के टॉपर्स के वीडियो देखने लगीं. इसके अलावा उनकी स्ट्रैटेजी समझने लगीं.

PCS Success Story: घर का काम, बच्चों की देखभाल और तैयारी
दीपा कहती हैं कि सबकुछ आसान नहीं था. वह पहले घर का सारा काम करती थीं, फिर बच्चों को स्कूल भेजती थीं. उसके बाद पढ़ाई में जुट जाती थीं। इस दौरान लोगों के ताने भी सुनने को मिलते थे. लोग कहते थे, “इस उम्र में अब पढ़ने का भूत सवार हुआ है.” वह सबकुछ सुन लेती थीं, लेकिन यूपीपीएससी की तैयारी में जुटी रहती थीं. बच्चे कहते रहते थे कि, “क्या मां, दिनभर पढ़ाई में लगी रहती हो।”

PCS Motivational Story: तीसरी बार में हुईं सफल
दीपा भाटी ने जब पहली बार यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा दी, तो उन्हें सफलता नहीं मिली और वह कुछ ही नंबरों से पीछे रह गईं. दूसरी बार भी उन्हें असफलता मिली, तो घर से लेकर हर तरफ उनकी खूब खिल्ली उड़ाई गई, लेकिन आखिरकार यूपीपीएससी की पीसीएस 2021 परीक्षा में उन्होंने 166वीं रैंक हासिल की. उनका सेलेक्शन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्राचार्य पद के लिए हो गया. जब दीपा को यह सफलता मिली, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उस समय उनकी सबसे बड़ी बेटी 12वीं में, छोटी 9वीं में और बेटा यूकेजी में पढ़ता था.

Tags: PCS Exam 2022, Success Story, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||