Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले खुशखबरी आई है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने फिट होकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. गिल अंगूठे में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर प्रैक्टिस की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कमी महसूस नहीं हुई. क्योंकि भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की. पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हालांकि टीम को उसकी जरूरत है. शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर यश दयाल और आकाश दीप की गेंदों का सामना किया. भारत को कल शनिवार से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है.

नींद से जगाने के लिए झटका जरूरी, पार्थ जिंदल ने पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर किया रिएक्ट- ‘वह एक मोटे…’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI प्रैक्टिस मैच: कब और कितने बजे शुरू होगा अभ्यास मैच, भारत में कहां देखें लाइव

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||