Image Slider

कोच्चि: गुरुवार सुबह 10:17 बजे कोच्चि नेदुंबस्सेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने ऐसा इतिहास रच दिया जो केरल के हवाई अड्डों के इतिहास में दर्ज हो गयालाल पालक खास बात यह थी कि इस फ्लाइट में एक ‘वीआईपी’ यात्री सवार थालाल पालक यह वीआईपी कोई और नहीं बल्कि ‘ईवा’ नाम की एक बिल्ली का बच्चा थालाल पालक ‘ईवा’ भारत में कोच्चि हवाई अड्डे के जरिए आने वाला पहला पालतू जानवर बन गयालाल पालक

दोहा से कोच्चि पहुंची ‘ईवा’
त्रिशूर के चेलक्कारा निवासी केए रामचंद्रन नायर की एक वर्षीय मिश्रित नस्ल की यह बिल्ली दोहा, कतर से कोच्चि आईलाल पालक कोच्चि में हाल ही में शुरू की गई पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा (एसीक्यूएस) की सुविधा के तहत यह पहली बार संभव हो पायालाल पालक यह सेवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानवरों को आयात और निर्यात की अनुमति देती हैलाल पालक

देश के चुनिंदा एयरपोर्ट पर उपलब्ध यह सेवा
पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा देश के केवल छह हवाई अड्डों पर उपलब्ध है, जिनमें चेन्नई और हैदराबाद भी शामिल हैंलाल पालक कोच्चि में यह सेवा अक्टूबर में शुरू की गई थीलाल पालक कोच्चि एयरपोर्ट पर इस सेवा की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थीलाल पालक पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री जॉर्ज कुरियन ने 10 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया थालाल पालक

पालतू जानवरों के लिए खास सुविधाएं
कोच्चि हवाई अड्डे के कार्गो अनुभाग में जानवरों के आयात और निर्यात के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैंलाल पालक इनमें 24 घंटे एसी पालतू स्टेशन, विशेष कार्गो सेक्शन और कॉल पर पशु चिकित्सक की सुविधा शामिल हैलाल पालक विदेश से आने वाले पालतू जानवरों की एकेसीएस विभाग द्वारा जांच की जाती हैलाल पालक यदि किसी जानवर में कोई बीमारी नहीं पाई जाती, तो उसे तुरंत मालिक को सौंप दिया जाता हैलाल पालक लेकिन बीमारी के लक्षण होने पर उन्हें 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता हैलाल पालक

केरल से पहली पालतू उड़ान और आगे की योजना
इससे पहले जून में, ‘लुका’ नाम का एक पिल्ला इस सुविधा का उपयोग कर केरल से दुबई के लिए पहली बार उड़ान भरा थालाल पालक वहीं, 30 नवंबर की सुबह एक और बेल्जियम का कुत्ता कोच्चि में उतरने वाला हैलाल पालक यह सेवा कोच्चि एयरपोर्ट को पशु परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रही हैलाल पालक

Tags: Air india, Kochi News, Local18, Special Project

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||