Image Slider

Sambhal Latest Updates : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज पहली जुमे (शुक्रवार) की नमाज होगी. इसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्‍तैद है. एक दिन पहले मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. जामा मस्जिद के अलावा पूरे इलाके में पुलिस का भारी बल जगह जगह पर तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के जरिये भी लगातार निगरानी की जा रही है. इस दौरान एक बार फ‍िर पुलिस को मॉनिटरिंग के दौरान घरों की छतों पर ईंट पत्‍थर रखे नजर आए. संभल पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लोगों से घरों की छतों से ईंट हटाने के लिए कहा है.

आज संभल में जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है, इसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है. न केवल संभल में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है, बल्कि बल्कि मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों में सतर्कता बरती जा रही है. संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बावजूद ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. उनकी पहचान नईम, बिलाल, नोमान और कैफ के रूप में हुई है.

अधिक पढ़ें …

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||