BPSC Result 2024, BPSC 32th Judicial Services Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जब 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए और परीक्षा कराई, तो उस समय 17 हजार से अधिक उम्मीदवारों के मन में जज बनने की तमन्ना थी, लेकिन पद सिर्फ 153 ही थे. लिहाजा अब जब फाइनल नतीजे आए, तो सिर्फ 153 को ही यह मौका मिल सका. आइए जानते हैं पूरी परीक्षा और रिजल्ट का लेखा जोखा…
BPSC 32th Judicial Services Vacancies: कुल निकली थी कितनी वैकेंसी
बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार 32वीं न्यायिक सेवा के लिए कुल 153 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. जिसमें सामान्य श्रेणी (GEN) के 61 पद थे. इसी तरह ईडब्ल्यूएस (EWS) के 15, एससी (SC) के 29 पद थे. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के 30, पिछड़ा वर्ग (OBC) के 18 पदों पर वैकेंसी थी. बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 4 जून 2023 को हुई थी. यह परीक्षा पटना के अलग अलग केंद्रों पर कराई गई थी.
17 हजार से अधिक ने दी परीक्षा
बिहार 32वीं न्यायिक सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 17,819 उम्मीदवार शामल हुए थे, जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ 1675 उम्मीदवारों को ही सफलता मिली, लेकिन जब मुख्य परीक्षा कराई गई, तो इसमें से 1489 अभ्यर्थियों ने ही इस परीक्षा में हिस्सा लिया. 186 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने ही नहीं आए.
मुख्य परीक्षा में कितने पास
बिहार की 32वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा में 1489 में से सिर्फ 463 अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली थी. इनमें से 459 उम्मीदवार ही इंटरव्यू के लिए पहुंचे, जिसके बाद अब नतीजे घोषित किए गए तो कुल 153 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. इसमें महिलाओं की संख्या 75 है. इंटरव्यू में शामिल एक उम्मीदवार की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट रदद किया गया है.
DSP Story: पहलवानी करते-करते बने डिप्टी एसपी,अब संभल हिंसा में पैरों में लग गई गोली
किसका कितना रहा कट ऑफ
बिहार 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का कट ऑफ अलग अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग रहा. अनारक्षित वर्ग के लिए लिखित परीक्षा का कट ऑफ 442 और फाइनल परीक्षा का कट ऑफ 538 रहा. ईडब्ल्यूएस के लिए लिखित परीक्षा का कट ऑफ 418 और फाइनल परीक्षा का कट ऑफ 511 रहा. ईडब्ल्यूएस फीमेल वर्ग के उम्मीदवारों का कट ऑफ 413 और फाइनल परीक्षा का कट ऑफ 511 रहा. एससी की फाइनल परीक्षा का कटऑफ 455, एसटी का कट ऑफ 479 रहा.ईबीसी का कट ऑफ 481, बीसी का कटऑफ 502 रहा.दिव्यांग कोटे के उम्मीदवारों का कट ऑफ 463 रहा.
IIT-IIM से की पढ़ाई, फिर पाई लाखों की नौकरी, अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला
Tags: BPSC, BPSC exam, Govt Jobs, Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Result
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 09:44 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||