नई दिल्ली. आईपीएल 2025 ऑक्शन में 7 करोड़ में बिकने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन इसके 6 दिन के भीतर ही छा गए. इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी का जादू दिखाया. यानसेन के श्रीलंका की पहली पारी में 7 विकेट लिए. जो मेहमान श्रीलंका का टेस्ट में न्यूनतम स्कोर है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यानसेन ने इस दौरान इतिहास कायम किया है. उन्होंने सिर्फ 13 रन देकर श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. यह टेस्ट क्रिकेट में किस बाएं हाथ के पेसर की दूसरी बेस्ट बॉलिंग फीगर है. यानसेन को आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है.
मार्को यानसेन से उपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन हैं. जिन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 61 रन खर्च कर 8 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज माइक व्हीटनी हैं जिन्होंने 27 रन देकर 7 विकेट लिए थे वहीं न्यूजीलैंड के नील वेगनर 39 रन देकर 7 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.
श्रीलंका की पहली पारी 42 रन पर ढेर
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 191 रन पर समेटने के बाद श्रीलंकाई टीम पहली पारी में महज 42 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 13.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई. यह श्रीलंका के टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले श्रीलंका को लोएस्ट स्कोर 71 रन था जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ 1994 में कैंडी में बनाए थे. साल 2006 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को कैंडी में ही 73 रनों पर ढेर किया था जबकि इंग्लैंड ने 2001 में कोलंबो में श्रीलंका को 81 रन पर समेट दिया था.
मार्को यानसेन लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं
मार्को यानसेन तेज गेंदबाजी करने के साथ साथ निचले ऑर्डर में आकर बड़े बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. यानसेन ने हाल में भारत के खिलाफ खेले गए 4 मैचों की टी20 सीरीज में बड़े बड़े शॉट लगाए थे. उनकी इस काबिलियत को देखकर ही पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा है. यानसेन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. वह 3 सीजन हैदराबाद की ओर से खेले जबकि 2020 में वह मुंबई टीम का हिस्सा थे.
Tags: South africa, South Africa Cricket, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:47 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||