Image Slider

नई दिल्ली (BPSC Result 2024). 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम कल यानी 28 नवंबर 2024 को जारी किया गया था. इसमें सफल अभ्यर्थियों को असैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू में 153 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें टॉप 10 में 9 और टॉप 20 में 16 फीमेल टॉपर्स हैं. इस साल हर्षिता सिंह ने बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप किया है.

बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा में 463 उम्मीदवार सफल हुए थे (BPSC 32nd Result). लिखित परीक्षा में 1 उम्मीदवार का सरकारी रिजल्ट रद्द किया गया है. इसके बाद बीपीएससी इंटरव्यू में 459 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. जिस अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा परिणाम रद्द किया गया था, वह इंटरव्यू में भी शामिल हुआ था. इस साल बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम में बेटियों का दबदबा देखा गया है.

Bihar BPSC 32nd Final Result 2024: टॉप 20 में 16 टॉपर लड़कियां
बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में बेटियों का दबदबा है. इस सरकारी रिजल्ट में बेटियों ने अपनी सफलता का परचम लहराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. आप नीचे टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं (BPSC 32nd Final Result Topper List).

1- हर्षिता सिंह (महिला)

2- सुकृति अग्रवाल (महिला)

3- सुप्रिया गुप्ता (महिला)

4- शांभवी सांकृत्यायन (महिला)

5- शिल्पा रानी (महिला)

6- शिवानी श्रीवास्तव (महिला)

7- सुरेंद्र कुमार (पुरुष)

8- बबली राज (महिला)

9- अंकिता चैधरी (महिला)

10- राशि (महिला)

11- शिवांगी (महिला)

12- ब्रजेश कुमार (पुरुष)

13- निर्मला सिंह (महिला)

14- भावना चतुर्वेदी (महिला)

15- निमिषा प्रियदर्शी (महिला)

16- नेहा रानी (महिला)

17- अनु प्रिया (महिला)

18- सत्यम मिश्रा (पुरुष)

19- दिलीप कुमार (पुरुष)

20- ताजीन बिंते वहीद (महिला)

किस कैटेगरी के कितने उम्मीदवार सफल?
बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 153 सफल उम्मीदवार सफल हुए हैं. इनमें से 61 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी के हैं. वहीं, 15 ईडब्ल्यूएस के, 28 एससी कैटेगरी के, 2 एसटी कैटेगरी के, 29 ईबीसी कैटेगरी के और 18 बीसी कैटेगरी से हैं. अंतिम रूप से चयनित 153 उम्मीदवारों में कुल 75 महिलाएं शामिल हैं. मेरिट लिस्ट में टॉप 20 उम्मीदवारों में 16 महिला और 4 पुरुष के नाम हैं.

बीपीएससी बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता का अंतिम सरकारी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Tags: BPSC, BPSC exam, Sarkari Result

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||