Image Slider

-सत्ता संग्राम: भाजपा प्रत्याशी संजीव पहले और सपा के सिंहराज दूसरे स्थान पर रहे

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की रिकॉर्ड मतों से जीत ने विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को कड़े मुकाबले से शिकस्त दी है। भाजपा के संजीव शर्मा को कुल 96,946 वोट मिले। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 69,351 मतों से हराया। इसके साथ ही सदर सीट पर हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी परमानंद गर्ग समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंहराज जाटव दूसरे स्थान पर रहे। बसपा के प्रत्याशी पीएन गर्ग 10,736 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के प्रत्याशी को महज 89 वोट मिले और वह 14वें स्थान पर रहे। उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। 20 नवंबर को मतदान हुआ था। सदर सीट पर कुल 4,61,644 लाख मतदाता है।

इनमें से सिर्फ 1,53,747 मतदाताओं ने वोट किया था। इस तरह सीट पर कुल 33.30 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे थे। शनिवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना हुई। दोपहर करीब दो बजे भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। समाजवादी पार्टी के सिंहराज जाटव 27,595 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। वह 2 हजार अधिक वोट लेकर अपनी जमानत बचा सकें। बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। बसपा प्रत्याशी को 10,736 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के रवि कुमार 6536 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी 6304 वोट लेकर पांचवें स्थान पर रहे। हिन्दुस्थान निर्माण दल की प्रत्याशी पूनम चौधरी 3676 वोट लेकर छठें स्थान पर रहीं।

निर्दलीय प्रत्याशी शूटर शमशेर राणा को 251 वोट मिले और वह सातवें स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार शर्मा 250 वोट लेकर आठवें स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी रूपेश चंद्र 226 वोट लेकर 9वें स्थान पर रहे। गयादीन अहिरवार 174 वोट लेकर 10वें स्थान पर रहे। रवि कुमार पांचाल को 131 वोट मिले और वह 11वें स्थान पर रहे। धर्मेंद्र सिंह 99 वोट लेकर 12वें स्थान पर रहे। मिथुन जायसवाल 99 वोट लेकर 13वें स्थान और पवन कुमार 89 वोट लेकर 14वें स्थान पर रहे। कुल मिलाकर बसपा समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में हॉल में लगाए गए पंडाल में मतगणना के लिए 21 टेबल लगाई गई। इस हॉल में दोनों ओर टेबल लगाई गई।

एक बार में एक टेबल पर एक ईवीएम की गिनती हुई। उसकी गिनती पूरी होने के बाद स्ट्रांग रूम से दूसरी ईवीएम लाई गई। हर टेबल पर तीन कर्मचारी और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहे। मतगणना की वीडियोग्राफी कराई गई। मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 21 टेबल के लिए 80 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। टेबल के चारों ओर सभी प्रत्याशियों को एक-एक एजेंट के लिए जगह दी गई थी। 25 चक्र में मतगणना पूरी होनी थी। लेकिन एक ईवीएम में खराबी आने की वजह से उस ईवीएम की अंतिम चरण में 26वें चक्र में मतगणना कराई गई।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||