Image Slider

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हो गए, जिनमें महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली है. राज्य के मौजूदा सीएम और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के सिर इस जीत का सेहरा बांधा जा रहा है. मगर पर्दे के पीछे से 2 ऐसे लोगों ने उनके लिए चुनावी जीत की रणनीति बनाने का काम किया. जब लोकसभा चुनाव में महायुति गठबंधन विपक्षी महा विकास अघाड़ी से महाराष्ट्र में पिछड़ गया तो शिंदे के सामने एक अहम चुनौता खड़ी हो गई. तब विधानसभा चुनाव में नई रणनीति बनाने का जिम्मा शो टाइम कंसल्टिंग के 2 खास चेहरों अनुराग और रॉबिन के जिम्मे सौंपा गया.

शो टाइम कंसल्टिंग के अनुराग और रॉबिन ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के लिए काम किया था. जहां पर उनकी जीत का स्ट्राइक रेट 93 परसेंट था. इसके बाद इन दोनों रणनीतिकारों पर सीएम एकनाथ शिंदे का भरोसा और ज्यादा बढ़ गया. न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में अनुराग और रॉबिन ने कहा कि एकनाथ शिंदे को मिली जीत में एक सबसे बड़ी भूमिका महिलाओं की रही. महिलाओं ने चुनाव में बढ़ चढ़कर भागीदारी की. इसके कारण वोटरों का मतदान प्रतिशत बढ़ा है. महिलाओं को इलेक्शन तक 7.5 हजार रुपये लाडकी योजना के तहत मिले. जिससे महिलाए का वोट टर्नआउट बढ़ा.

महायुति में बेजोड़ एकता
अनुराग और रॉबिन ने कहा कि महायुति गठबंधन के तीनों बड़े नेता-अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे बहुत मिलकतर काम कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे की खूबियों के बारे में बात करते हुए इस रणनीतिकार जोड़ी ने बताया कि शिंदे अहुत अलग किस्म के नेता हैं. शिंदे जनता से जुड़े नेता हैं. शिंदे आम जनता के नेता हैं. उनका कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव गहरा है. एकनाथ शिंदे बहुत मेहनती किस्म के इंसान हैं. इसके कारण शिवसेना के बंटवारे के बाद वे उद्धव ठाकरे से बहुत आगे निकल गए.

महाराष्ट्र में दिखा हरियाणा जैसा ट्रेंड, महायुति और MVA में था कांटे का मुकाबला, फिर कैसे आया एकतरफा नतीजा!

शिंदे बहुत सिंपल, विनम्र
एकनाथ शिंदे के रणनीतिकार अनुराग और रॉबिन ने बताया कि पर्दे के पीछे के बात है तो मौजूदा सीएम शिंदे बहुत सिंपल, विनम्र, दिल के बड़े और लोगों पर भरोसा करने वाले शख्स हैं. एक बार अगर वो दुश्मन को भी वादा करें तो उसको पूरा करते हैं. एकनाथ शिंदे का मानना है कि उनको पूरा भरोसा है कि जब तक वे जनता के बीच रहेंगे राजनीतिक करियर सरवाइव करेगा. शिंदे का मानना है कि जब ये भाव मन में आएगा कि मैं बहुत बड़ा नेता बन गया हूं तो पिछड़ जाऊंगा. न्यूज18 ने जब ये पूछा कि क्या एकनाथ शिंदे भविष्य में सीएम पद पर कब्जा कायम रख पाएंगे तो अनुराग और रॉबिन ने कहा कि हमारा मैंडेट केवल चुनाव नतीजों में बेहतर जीत हासिल करने का था, इसके आगे की बात हम नहीं जानते हैं.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||