Image Slider

तंजावुर (तमिलनाडु). प्‍यार मोहब्‍बत में इकरार और इनकार कोई अनोखी बात नहीं है. शादी का प्रस्‍ताव स्‍वीकार करना या फिर उसे ठुकरा देना भी नई बात नहीं है. लेकिन, तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे हर कोई सदमे में है. दरअसल, एक युवक के परिजन स्‍कूल टीचर के पास रिश्‍ता लेकर गए थे, लेकिन लेडी टीचर ने शादी के इस प्रस्‍ताव को एक झटके में ठुकरा दिया. युवक इस रिजेक्‍शन को बरदाश्‍त नहीं कर सका. एक दिन वह सरकारी स्‍कूल पहुंचा और टीचर्स ब्‍लॉक के सामने महिला शिक्षक पर चाकुओं से वार कर दिया. इस हमले में उनके गले पर गहरा जख्‍म हो गया. पीड़िता को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना से स्‍कूल प्रशासन के साथ ही परिजन और शासन तक के होश उड़ गए. मंत्री जी को भी मौके पर आना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतके लेडी टीचर की पहचान रमानी के तौर पर की गई है. आरोपी मद को गिरफ्तार कर लिया गया है. चाकू हमले की शिकार रमानी (26) को जब घायल अवस्‍था में अस्‍पताल पहुंचाया गया तो डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. सनसनीखेज मामले में तत्‍काल कार्रवाई करते हुए स्‍थानीय पुलिस ने आरोपल मदन को गिरफ्तार कर लिया है. सेतुभवचत्रम की पुलिस ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों चिन्‍नामनाई के रहने वाले थे. लेडी टीचर की हत्‍या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उन्‍हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि उनकी बिटिया अब इस दुनिया में नहीं है.

स्‍कूल में ही कर दी हत्‍या
पुलिस ने बताया कि आरोपी मदन के परिजनों ने कुछ दिनों पहले रमानी के परिवारवालों से मुलाकात की थी. उन्‍होंने मदन की रमानी के साथ शादी कराने की इच्‍छा जताई. लेडी टीचर ने इस प्रस्‍ताव को सिरे से खारिज कर दिया. ‘द हिन्‍दू’ की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि इस रिजेक्‍शन से मदन बौखला उठा. व‍ह मल्‍लीपट्टिनम स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्‍कूल पहुंचा और लेडी टीचर रमानी पर चाकू से वार कर दिया. हमले में रमानी को गर्दन पर गहरा जख्‍म हो गया. उन्‍हें तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 15:49 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||