Image Slider

नई दिल्ली. ऋषभ पंत जब विकेट के पीछे होते हैं तब, वह कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. पर्थ में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पंत ने विकेट के पीछे से साथी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 79 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की टीम का स्कोर 104 पर पहुंचाया. पंत की बातों से कमेंटेटर रवि शास्त्री भी सहमत दिखे. शास्त्री ने भी कहा कि पंत सही कह रहे हैं. भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली.

मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की साझेदारी को तोड़ने के लिए कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हर हथकंडे अपना रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली रही थी. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का 48वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर को दिया. सुंदर को गेंद मिलने के बाद पंत ने विकेट के पीछे से कहा, ‘ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा भाई. वैसे थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा. दम लगाना पड़ेगा भाई.’ पंत के इन शब्दों को सुनकर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री ने भी कहा कि ऋषभ बिल्कुल ठीक कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 14:34 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||