Image Slider

हाल ही में हुए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ कई राज्यों में उपचुनाव भी हुए. इमसें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट का उपचुनाव भी शामिल है. इन चुनावों के नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र की हो रही है. लेकिन इसके बीच में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनावों में से कुंदरकी विधानसभा का नतीजा कुछ चौंकाने वाली कहानी बयान कर रहा है. मुस्लिम बहुल इलाके की सीट पर 2012 से 2022 तक समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार यहां से एकमात्र हिंदू प्रत्याशी भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. सवाल ये है कि आखिर कैसे मुस्लिम बहुल इलाके से एकमात्र गैरमुस्लिम प्रत्याशी जीत गया.

आसान नहीं रही कभी बीजेपी की राह
कुंदरकी लंबे समय से बीजेपी के लिए एक चुनौती भरी सीट रही है. वह अब तक केवल एक ही बार यहां से विधानसभा चुनाव जीती है. उसे यह जीत 1993 में नसीब हुई थी. वहीं पिछले तीन बार से सपा के हाजी रिजवान चुनाव जीतते आ रहे है और इस बार भी उन्हें सपा से एक बार फिर टिकट मिला था, लेकिन नतीजे उनकी उम्मीदों के खिलाफ ही रुख जता रहे हैं.

मुस्लिम बहुलता का असर?
इस चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से केवल रामवीर सिंह ठाकुर ही गैरमुस्लिम उम्मीदवार हैं.  ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीट पर मुस्लिम वोट को कैसे और कितनी अहमियत दी जाती हैं. आलम ये था कि चुनाव प्रचार के दौरान खुद रामवीर ठाकुर भी जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनकर वोट मांगते हुए दिखे थे.

UP byelection 2024, Election 2024, Indian election, UP assembly by elections, UP assembly by elections 2024, Kundarki Election Result, Kundarki Election Result 2024, Turk Muslims,

उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. (फाइल फोटो)

मुस्लिम मतदाताओं का गणित
इससे पहले हम चुनाव में भाजपा की जीत के सामान्य कारणों के बारे में कुछ सोचें पहले एम फैक्टर को समझना ठीक होगा. कुंदरकी में कुंदरकी में कुल मतदाताओं की संख्या 3,83,673 है. इनका 60 फिसदी,यहां के मस्लिम वोटरों की संख्या है जो कि करीब 2 लाख 40 हजार के आसपास की है. कुल मुस्लिम मतदाताओं में से 40 फीसदी के आसपास तुर्क मुस्लिम हैं जिनकी संख्या 88 हजार के आसपास बताई जाती हैं. बाकी अन्य मुस्लिम वोटरों में करीब 40 हजार राजपूत मुसलमान हैं.

तुर्क मुस्लिम वोटों में विभाजन!
साफ है कि यहां तुर्क मुस्लिम वोटर ही निर्णायक जो कि पिछले कई चुनावों में उम्मीदवारों और विजेताओं को देख कर साफ दिखता है. लेकिन इस बार का गणित कुछ हटकर हो गया. इस बार सपा, बसपा और AIMIM तीनों ने ही तुर्क मुस्लिम उम्मीदवार खड़े कर दिए. इससे कुछ हद तक को तुर्क मुस्लिम वोट बंटना तय हो गया था.

UP byelection 2024, Election 2024, Indian election, UP assembly by elections, UP assembly by elections 2024, Kundarki Election Result, Kundarki Election Result 2024, Turk Muslims,

कुंदरकी में बीजेपी उम्मीदवार रामवीर ठाकुर बड़ी जीत की ओर हैं. (फाइल फोटो)

भाजपा उम्मीदवार की रणनीति
वहीं भाजपा के रामवीर ठाकुर ने भी मुस्लिमों को खूब रिझाया और कई विश्लेषक बताते हैं कि भाजपा ने राजपूत मुस्लिमों को घेरा था. उन्होंने एक देश और एक डीएनए को नारा लेकर घर-घर जाने की बात की. पार्टी की कई मुस्लिम प्रचारकों ने लोगों को यह बताया कि रामवीर सिंह का डीएनए और मुस्लिम राजपूत का डीएनए तक एक ही है. दोनों ही ठाकुर समुदाय से हैं. और इसके अलावा कुल वोट के 40 फीसदी गैर मुस्लिम वोट भाजपा के पक्ष में जाने से हालात बदलना तय था.

यह भी पढ़ें: Weird: अब जीजस 100 भाषाओं में सुन सकेंगे, जानें दुनिया में कहां और कैसे होगा ऐसा चमत्कार

लेकिन एक बड़ा फैक्टर लागातार तीन बार विधायक रहे सपा के हाजी रिजवान से नाखुशी भी हो सकती है, गौर करने वाली बात ये है कि इस बार रिजवान के वोटों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और रामवीर ठाकुर एक बड़े अंतर की जीत की ओर जाते दिख रहे हैं.

Tags: UP Election, Uttar pradesh election 2024

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||