Image Slider

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 1 मिनट के इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होते ही दूध के दाम और टोल टेक्स आदि बढ़ा दिए गए हैं।

  • इस दावे से जुड़े ट्वीट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने किए हैं।

सतेंद्र नामक वेरिफाइड एक्स यूजर लिखते हैं- चुनाव खत्म होते ही वसूली शुरू हो गई, जो हजारों करोड़ महाराष्ट्र में बांटे गए थे अब ऐसे वसूले जाएंगे। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

वहीं, सीमा बुध नामक एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- चुनाव खत्म वसूली शुरू ‘जो हजारों करोड़ महाराष्ट्र में बांटे गए हैं अब ऐसे पूरे होंगे 😉। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

खबर लिखे जाने तक सीमा बुध के ट्वीट पर 2600 लाइक्स थे। वहीं इसे 1000 से अधिक लोग रीपोस्ट कर चुके थे।

कुछ ऐसा ही ट्वीट नेत्राम मीणा नामक वेरिफाइड एक्स यूजर ने किया था। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

क्या है वायरल दावे का सच ?

दावे में कितनी सच्चाई है, ये पता लगाने के लिए हमने इससे जुड़ी खबरों को गूगल पर ओपन सर्च किया। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें पुष्टि होती हो कि महाराष्ट्र चुनावों के बाद दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

  • पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखा। एक मिनट के इस वीडियो में 13वें सेकंड में वो हिस्सा आता है जहां दूध के पैकेट पर इसे इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख 04: 06: 2024 लिखी थी।

देखें स्क्रीनशॉट:

दावे की पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 02 जून 2024 को किया गया था। इस ट्वीट में गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) का एक प्रेस नोट था जिसमें लिखा था – अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की बढ़ी कीमतें 03 जून 2024 से लागू होंगी।

देखें ट्वीट:

स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 4 जून 2024 है। इसे 3 जून 2024 को अमूल दूध के दामों में हुई 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद बनाया गया था। वीडियो का हालिया महाराष्ट्र चुनावों से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत और भ्रामक है

ये भी पढ़ें :

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||