Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुए करीब तीन घंटे हो चुके है. इस बीच रुझानों में महायुती ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 108 और शिवसेना 48 पर आगे हैं. ये दोनों मिलकर रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुके हैं. ऐसे में इन्हें वैसे तो अजित पवार की जरूरत नहीं है. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के रिजल्ट में कुछ न कुछ गड़बड़ है. शिवसेना शिंदे गुट के सभी उम्मीदवार जीत रहे हैं. यह कैसे हो सकता है. भाजपा 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराती दिख रही है. राज्य में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. वहीं महाविकास अघाड़ी काफी पीछे है. हालांकि ये अभी रुझान है. सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की सीटों के भी रूझान आने लगे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली महायुती और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी के बीच है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||