- Hindi News
- Career
- IIT Delhi Becomes The Top Institute In Providing Jobs To Graduates, Ranked 28th Among 250 Universities In The World
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT) एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2025 में टॉप 250 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है। एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2025 टाइम्स हायर एजुकेशन ने जारी की है।
इस लिस्ट में IIT दिल्ली 28वें नंबर पर है। जो देश की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में से एक है।
ग्रेजुएटस को जॉब देने में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट टॉप पर
ग्रेजुएट्स को नौकरी देने के मामले में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), यूनाइटेड स्टेट टॉप इंस्टीट्यूट है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरी और तीसरी रैंक पर है।
ये वर्ल्ड रैंकिंग 42 देशों की 250 यूनिवर्सिटीज के लिए जारी की गई है, जिसमें दुनिया भर के एम्प्लॉयर अपने देश और विदेश दोनों के इंस्टीटयूट्स के लिए वोट करते हैं। दुनियाभर के रिक्रूटर्स के सपोर्ट के साथ, ये रैंकिंग उन इंस्टीटयूट्स को हाईलाइट करती है, जहां के ग्रेजुएट्स को उनकी स्किल और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के आधार पर टॉप कंपनियां जॉब देती हैं।
फ्रांस, जर्मनी और चीन जैसे देश रैंकिंग में टॉप पर हैं। इन देशों की यूनिवर्सिटीज ग्रेजुएट्स को रोजगार देने के मामले में टॉप पर हैं। UK और US भी इसमें आगे हैं, सिंगापुर, जापान और स्विटजरलैंड भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा काबिलियत से आंकी जाती है रैंकिंग
इस रैंकिंग में संस्थानों को इस आधार पर आंका जाता है कि वहां के स्टूडेंट्स को कंपनियां नौकरी के लिए कितना काबिल पाती हैं। यानी यहां दुनिया की टॉप कंपनियों का नजरिया, उनका अनुभव और उनका वोट काफी मायने रखता है। इसके लिए एक पूरी प्रोसेस अपनाई जाती है।
सर्वे के बाद वोटिंग होती है। यहां कंपनियां, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को उनकी एंप्लॉयबिलिटी परफॉर्मेंस के आधार पर वोट करती है। दुनियाभर में करीब 1,000 यूनिवर्सिटीज का आकलन किया जाता है।
ये खबरें भी पढ़ें…
RRB की परीक्षा तारीखें आगे बढ़ीं:2 दिसंबर को होगा RPF एग्जाम, एसआई, जेई समेत सभी की तारीखें एक्सटेंड
रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB एग्जाम 2024 की डेट्स को एक्सटेंड कर दिया गया है और नई डेट्स जारी की गई हैं। RPF, SI, JE, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए एग्जाम डेट्स को एक्सटेंड किया गया है। पूरी खबर पढ़ें..
CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की:परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी, 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे; पहली बार 86 दिन पहले शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||