Image Slider

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्‍ट्र की कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र में सूबे के मौजूदा मुख्‍यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे चुनावी मैदान में हैं. यहां पर उनका सीधा मुकाबला शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के प्रत्‍याशी केदार प्रकाश दिघे से है.

मौजूदा चुनाव में कुल नौ प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें, लोकराज्‍य पार्टी से बाबू कुमार कांबले, रिपब्लिक बहुजन सेना से सुशीला कंबले मैदान में हैं. इसके अलावा, पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से पांच निर्दलीय उम्‍मीदवार भी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

उल्‍लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में एकनाथ संभाजी शिंदे ने शिवसिेना की टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्‍होंने इस चुनाव में 88,978 वोट एतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्‍हें 1 लाख 13 हजार, 497 वोट मिले थे. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के उम्‍मीदवार को सिर्फ 24197 वोट से संतोष करना पड़ा था.

कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से एमएनएस के महेश परशुराम कदम तीसरी पायदान पर रहे थे. उन्‍हें महज 21,517 वोट मिले थे. प्रतिशत की बात करें तो 2029 के विधानसभा चुनाव में 51 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने एकनाथ संभाजी शिंदे पर अपना भरोसा जताया था. वहीं कांग्रेस उम्‍मीदवार को 13.93 फीसदी और एमएनएस उम्‍मीदवार को 12.39 फीसदी वोट मिले थे.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharastra news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||