Image Slider

होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मी तैना।

पंजाब के होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है। ईवीएम मशीनों की गिनती जारी है। बैलेट पेपेर की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे रहे।वहीं पहले राउंड की गिनती में भी AAP उम्मीदवार

.

पहले राउंड में चब्बेवाला में आम आदमी पार्टी के डॉ. ईशाक कुमार को 4233 वोट मिले हैं, वे 1571 वोटों से आगे हैं। वहीं कांग्रेस के रणजीत कुमार को 2662 और सोहन सिंह ठंडल को 447 वोट मिले हैं। वोटों की गिनती को लेकर जिला पुलिस द्वारा भारी फोर्स तैनात की गई है।

चब्बेवाल विधानसभा हलके में करीब 300 गांव हैं। जिनमें कुल 1 लाख 59 हजार 432 वोटर हैं। प्रशासन द्वारा 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 83,704 पुरुष और 75,724 महिला वोटर हैं। साथ ही 4 ट्रांसजेंडर भी हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||