delhi pollution
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर भारत में हवा अब भी खराब है। पांच दिन घने कोहरे के आसार हैं। पूरे एनसीआर में हवा जहरीली बनी हुई है। इसे देते हुए गंभीर वायु प्रदूषण के बीच बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था लागू कर दी है।
दिल्ली सरकार में 80 विभागों, विभिन्न एजेंसियों और दिल्ली नगर निगम में कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 1.40 लाख है। वहीं, गुरुग्राम की आईटी कंपनियों में भी वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में 23 नवंबर तक कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत को प्रदूषण के चरम हालात से मामूली राहत तो मिली, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर और बहुत खराब स्थिति में है। हरियाणा का बहादुरगढ़ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां बुधवार शाम चार बजे औसत एक्यूआई 423 दर्ज किया गया। हालांकि सुबह के समय यह 426 तक पहुंच गया था।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी गंभीर श्रेणी में बना है और एक्यूआई 419 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 11.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द रात के बाद हवा में थोड़ी तेजी आई, जहरीली धुंध का आवरण कुछ छटा और बुधवार को धूप खिली तो सांसों पर संकट थोड़ा कम हुआ। उत्तर पश्चिम की दिशा से चलने वाली सतही हवाओं में कुछ तेजी से अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने का अनुमान है।
पूरे एनसीआर में हवा जहरीली
सुबह 8:30 बजे उत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर घने कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता में कमी दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। यूपी के खीरी, बहराइच, कानपुर, बक्शी का तालाब वायु स्टेशन पर भी दृश्यता शून्य रही। लखनऊ समेत यूपी के अलग-अलग इलाकों में दृश्यता 200 से 500 मीटर तक रिकॉर्ड की गई। दिल्ली में यह 500 मीटर रही।
इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।
हरियाणा-पंजाब में भी गंभीर स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा के चरखी दादरी, राजस्थान के हनुमानगढ़ और भिवाड़ी, यूपी के हापुड़ में एक्यूआई बहुत गंभीर की श्रेणी में रहा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया पर 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू करने की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि निजी क्षेत्र से भी इस नीति पर अमल करने का आग्रह किया गया है।
पर्यावरण मंत्री ने सुझाव दिया कि वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए कार्यालय समय सुबह 10:30 से बदलकर 11 बजे करने पर विचार करें। घर से काम की व्यवस्था से आवश्यक सेवाओं वाले विभागों जैसे स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, अग्निशमन, बिजली आपूर्ति को छूट दी गई है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||