Varanasi News: वाराणसी में हाउस टैक्स नहीं जमा करने वालों पर नगर निगम एक्शन के मूड में दिखाई दे रहा है. बड़े बकाएदारों के खिलाफ दिसंबर महीने से निगम कार्रवाई शुरू करेगा. वाराणसी नगर निगम अपने शक्तियों का प्रयोग कर सभी बड़े बकाएदारों को पहले नोटिस देगा. फिर उसके बाद उनपर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए निगम ने तैयारियां पूरी कर कमर कस ली है.
क्या बोले नगर आयुक्त
वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि हाउस टैक्स और जलकर टैक्स के भुगतान के लिए सितंबर तक की मोहलत दी गई थी. ऐसे में कई लोग जिनका सालों से हाऊस टैक्स या निगम से जुड़ा अन्य टैक्स जमा नहीं हुआ है. उन सभी बड़े बकाएदारों की सूची निगम की ओर से अब तैयार हो गई है. जोन वाइज इस सूची को बनवाया गया है.
972 बकाएदारों की सूची तैयार
जानकारी के अनुसार, नगर निगम के सभी जोन को मिलाकर करीब 972 ऐसे बड़े बकाएदार हैं, जिनका हाउस टैक्स 1 लाख रुपये से ज्यादा बकाया है. आंकड़ों के अनुसार हाउस टैक्स के करीब 21 करोड़ रुपये इन बड़े बकाएदारों को देने हैं.
इसे भी पढ़ें – न ऑफिस-न मीटिंग…घर पर खास चीज बनाकर कमाई कर रही ये महिलाएं, बंपर होता है मुनाफा
नोटिस के बाद उठाया जाएगा ये कदम
नगर आयुक्त ने बताया कि निगम एक्ट के तहत अगले महीने इन सभी बकाएदारों को पहले नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद भी यदि बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया तो उनके घर पर निगम कुर्की की कार्रवाई करेगा. बताते चलें कि पिछले साल भी नगर निगम ने अपने बड़े बकाएदारों के खिलाफ यह क्शन लिया था, जिसका काफी पॉजिटिव असर देखने को मिला था.
Tags: House tax, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 13:40 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||