Bihar Police Constable 2024, Bihar Police PET Exam Date: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब इसके शारीरिक परीक्षा (PET) पीईटी की तारीखें घोषित हो गई हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसकी लिखत परीक्षा के लिए 17 लाख 87 हजार 520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14 लाख 38 हजार 154 उम्मीदवारों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे, लेकिन इनमें से भी 67 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही लिखित परीक्षा दी.
Bihar Police Constable 2024 Exam: लिखित परीक्षा में कितने पास
बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में कुल 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थी शामिल हुए. जब लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, तो इसमें से एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया. अब इन उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अभी तक शारीरिक परीक्षा यानि पीईटी के लिए तारीखें घोषित नहीं की गई थी. अब इसकी भी डेट आ गई है.
Bihar Police Constable 2024 PET Exam Date: कब शुरू होगी शारीरिक परीक्षा
बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा
9 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक चलेगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा गर्दनीबाग हाईस्कूल में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 7 बजे से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए एक दिन में 1600 पुरुष और 1400 महिलाओं को बुलाया जाएगा. छुट्टी के दिन परीक्षा नहीं होगी. इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक होगा.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 13:27 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||