Image Slider

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटना घट जाती है जिसे लोग भूल नहीं पाते. फैंस खेल का मजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं तो टीवी के आगे चिपक कर बैठ जाते हैं. खेल खेल के जोश में कई बार क्रिकेटर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी कीमत उनको जान से चुकानी पड़ती है. क्रिकेट के मैदान पर अब 17 जान जा चुकी है. 11 खिलाड़ी इंग्लैंड, दो पाकिस्तान, दो साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एक भारतीय क्रिकेटर की जान जा चुकी है. छोटी सी लापरवाही ने कुछ बड़े सितारों को चमकने से पहले ही बुझा दिया. ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज हो या फिर भारत के रमन लंबा हमने मैच के दौरान कई खिलाड़ियों को जान गंवाते देखा है.

1. क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल होने से सबसे पहली मौत जेसपर विनाल की हुई थी. ससेक्स में खेले गए मैच में इंग्लैंड के जेसपर विनाल की 28 अगस्त 1624 में मैच के दौरान सिर पर बल्ला लगने से मौत हो गई थी.

2. 20 मार्च 1751 में लंदन में एक मैच के दौरान फ्रेडरिक को चेहरे पर गेंद लगने से उनकी मौत हो गई थी. फ्रेडरिक किंग जॉर्ज II कैरोलिन के बड़े बेटे ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी रहे थे.

3. इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉर्ज समर्स की नॉटिंघम में 29 जून 1870 में खेले गए मैच के दौरान सिर पर बॉल लगने की वजह से मौत हो गई थी.

4. डर्बीशायर में 1972 मे खेले गए एक मैच के दौरान एचपी लाइटन मौत बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शॉट पर हुई थी.

5. इंग्लैंड के क्लाउड विल्स की मौत सरे में 29 जून 1881 को मैच के दौरान सनस्ट्रोक की वजह से हुई थी.

6. साल 1981 में लॉर्ड्स में मैच के दौरान फ्रेडरिक रैंडन के सिर पर चोट लगी थी. चोट का असर गहरा था जिसकी वजह से फरवरी 1883 में उनकी मौत हो गई थी.

7. इंग्लैंड के 17 साल के युवा गेंदबाज आर्थर एरलम को बल्लेबाज द्वारा लगाए गए तेज शॉट की वजह से जान चली गई थी. जुलाई 1921 में मैच के दौरान आर्थर की गेंद पर बल्लेबाज ने जोरदार शॉट लगाया और गेंद उनके सिर पर लगी थी.

8. इंग्लैंड के क्रिकेटर एंडी डुकट का 23 जुलाई 1942 को लंदन में खले गए मुकाबले के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

9. पाकिस्तान के अब्दुल अजीज 17 जनवरी 1959 को कराची में मैच के दौरान सीने में चोट लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी मौत हो गई.

10. इंग्लैंड के माइकल एंसवर्थ की मौत 28 अगस्त 1978 को लंदन में हुए मुकाबले के दौरान हुई थी.

11. इंग्लैंड के विल्फ स्लैक 15 जनवरी 1989 को बल्लेबाजी कर रहे थे अचानक गिर पड़े और उनका निधन हो गया.

12. इंग्लैंड के लैन फॉली की मौत 30 अगस्त 1993 को मैच के दौरान आंख पर गेंद लगने की वजह से हुई. चोटिल होने के बाद उनको अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

13. भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा के निधन को भला कौन भूल सकता है. 20 फरवरी 1998 को ढाका में मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए गेंद उनके सिर पर लगी थी और इस खिलाड़ी का जान चली गई.

14. पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम राजा को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. 23 अगस्त 2006 को इंग्लैंड में खेले गए मैच के दौरान उनकी मौत हुई.

15. साउथ अफ्रीका के डैरन रैंडल की 27 अक्टूबर 2013 को ईस्टर्न केप में मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी.

16. ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार फिलिप ह्यूज की 27 नवंबर 2014 को खेले गए घरेलू मुकाबले के दौरान सिर पर तेज बाउंसर लगने से मौत हो गई थी.

17. नामीबिया में 20 नवंबर 2015 को खेले गए मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के रेमंड वान शूर की स्ट्रोक की वजह से जान चली गई थी.

Tags: Australia Cricket Team, BCCI Cricket, England Cricket, Pakistan cricket

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||