Image Slider

इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेबनान की राजधानी बेरूत में बम बरसाकर मार गिराया, लेकिन इसे लेकर कश्मीर घाटी में चीख पुकार मची है. यहां सैकड़ों लोग आज विरोध प्रदर्शन करते दिखे. वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए रविवार को अपना चुनाव प्रचार अभियान रद्द कर दिया.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं. हम इस दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.’

शिया मुस्लिमों में नसरल्लाह का बड़ा दर्जा
हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह का चेहरा थे, जिन्हें उनके शिया मुस्लिम समर्थकों के बीच बड़ा दर्जा हासिल था. इसी वजह से उनकी मौत शिया मुसलमानों को लिए बड़े झटके की तरह है. लेबनान में जंग छेड़ने या शांति स्थापित करने की शक्ति रखने वाले एकमात्र व्यक्ति थे. तेहरान में नसरल्लाह के पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर नारा लिखा था ‘हिजबुल्लाह जिंदा है’.

इजरायल ने लेबनान में शुक्रवार और शनिवार को किए ताबड़तोड़ हवाई हमले में हसन नसरल्लाह को मार गिराया, जिससे हिजबुल्लाह को एक बड़ा झटका लगा. हिजबुल्लाह ने भी नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, ‘सैय्यद हसन नसरल्लाह… अपने महान, अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनका उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक नेतृत्व किया था.’

नसरल्लाह मौत पर इजरायल ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नसरल्लाह की मौत को अपने देश के लिए ‘एक महत्वपूर्ण मोड़’ बताया. वहीं इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगरी ने कहा, ‘उनके खात्मे से दुनिया एक सुरक्षित जगह बन गई है.’

नसरल्लाह की मौत के बाद कुछ इजरायलियों को जश्न मनाते देखा गया, जबकि लेबनान में उनके समर्थक शोक में डूबे नजर आए. नसरल्लाह की मौत के बाद इलाके में जंग और बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है. ईरान और हमास सहित हिजबुल्लाह के कई सहयोगियों ने इस मौत का बदला लेने की कसम खाई है.

Tags: Israel, Jammu kashmir, Jammu kashmir election 2024

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||