Image Slider





-मनुष्य के लिए स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नही: रजनीस जुलका
-शहीद भगत सिंह पार्क में श्रीराम पिस्टन्स द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
-406 लोगों ने शिविर में पहुंच कराई स्वास्थ्य की जांच, परामर्श के साथ दी गई निशुल्क दवाई

गाजियाबाद। स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। यदि हम स्वस्थ हैं तो जीवन के हर मुकाम में सफलता हासिल की जा सकती है। हर व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने का अधिकार है, चाहे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति कुछ भी हो। स्वस्थ रहना ही एक संतोषजनक और उत्पादक जीवन जीने का एकमात्र तरीका है। लेकिन पैसे के अभाव में गरीब तबके लोग आज भी कहीं न कहीं स्वास्थ्य सुविधा से दूर है। जो सिर्फ गंभीर बीमारी होने के बाद ही डॉक्टरों के पास जाते है। जनपद गाजियाबाद में गरीबों के लिए काम कर रही श्रीराम पिस्टन्स संजीवनी का काम कर रही है। जिसका लोग लाभ भी ले रहे है। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इन लोगों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है। उनके ही क्षेत्र में पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवाई का वितरण भी किया जा रहा है।

शुक्रवार को लोहिया नगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में श्रीराम पिस्टन्स की ओर से कंपनी के कार्यकारी निदेशक रजनीस जुलका एवं वरिष्ठ जीएम संजय कुमार की मौजूदगी में श्रीराम पिस्टन्स द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में करीब 406 रोगियों का इलाज किया गया एवं मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। वेदानता आई अस्पताल व ली केस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में आए मरीजों की निशुल्क जांच की और परामर्श भी दिया। साथ गंभीर बीमारी होने पर उन्हें सही इलाज कराने और डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी। श्रीराम पिस्टन्स कार्यकारी निदेशक रजनीस जुलका ने कहा कि श्रीराम पिस्टन्स हमेशा से ही सामाजिक कार्य कर करती आ रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी।

श्रीराम पिस्टन्स का उद्देश्य भी यही है कि हरेक व्यक्ति को सही इलाज मिले और उसकी समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच होती रहे। मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। अगर इस धन को हमने सजोकर रख लिया तो समझ लों कि आपसे अमीर कोई नहीं है। अगर आपका स्वास्थ्य खराब है तो रुपये-पैसे किसी काम के नहीं है। वरिष्ठ जीएम संजय कुमार ने बताया कि सामाजिक कार्यों के लिए कम्पनी द्वारा 4 चैरिटेबल डिस्पेंसरी, एक मोबाइल मेडिकल वैन व प्रति वर्ष 9 से 10 निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन निशुल्क किया जाता है। जिससे हर किसी को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकें।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद कुलदीप त्यागी, विकास त्यागी, ज्योति प्रकाश के साथ-साथ सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। पार्षद कुलदीप त्यागी ने श्रीराम पिस्टन्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार श्रीराम पिस्टन्स द्वारा सामाजिक हित में कार्य किए जा रहे है। जिसका गरीब तबके लोगों का लाभ मिल रहा है। अन्य संस्थाओं को भी इसी तरह श्रीराम पिस्टन्स के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आगे आकर सहयोग करने की आवश्यकता है। इस दौरान श्रीराम पिस्टन्स की ओर से गरीबों की सेवा में जुटे डॉक्टरों का उत्साह वर्धन करते हुए सम्मनित भी किया गया। इस अवसर पर श्रीराम पिस्टन्स की ओर से कम्पनी के अधिकारी बबलू शर्मा व संजीव चौधरी अदि उपस्थित रहे।




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||