Image Slider

एमसीडी मुख्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निगम की स्थायी समिति में भाजपा को बहुमत मिलने या फिर भाजपा व आप के सदस्यों की संख्या बराबर रहने के संबंध में बृहस्पतिवार को सदन की बैठक में फैसला होगा। बैठक में स्थायी समिति के एक सदस्य के रिक्त पद पर उपचुनाव होगा। 

Trending Videos

इस पद के लिए सत्तारूढ़ आप के साथ-साथ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी अपने पार्षदों का नामांकन पत्र दाखिल करा रखा है। वर्तमान में स्थायी समिति में भाजपा के नौ और आप के आठ सदस्य हैं, जबकि समिति में कुल 18 सदस्य होते हैं। स्थायी समिति निगम की महत्वपूर्ण नीतियों व योजनाओं और वित्तीय मामलों के संबंध में फैसला लेती है। सदन की बैठक में स्थायी समिति के सदस्य के उपचुनाव में भाजपा के जीतने में सफल होने की स्थिति में उसे समिति में बहुमत प्राप्त हो जाएगा, जिससे उसके हाथों में एमसीडी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की ताकत आ जाएगी। 

वहीं, आप ने उपचुनाव जीत लिया, तो दोनों दलों के सदस्यों की संख्या एकसमान हो जाएगी। इस तरह समिति के अध्यक्ष का चुनाव काफी रोचक हो जाएगा। इस चुनाव में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने पर जीत का निर्णय ड्राॅ से होगा। 

उधर, भाजपा ने सदन की बैठक से एक दिन पहले आप को करारा झटका दे दिया है। उसने तीन पार्षदों को अपने पाले में शामिल करा दिया। इस तरह वह जीत के आंकड़े के नजदीक पहुंच गई है। ऐसे में कांग्रेस के मतदान से बाहर रहने और कुछ पार्षदों की ओर से क्रॉस वोटिंग करने पर आप के लिए स्थिति मुश्किल हो सकती है। वार्ड समितियों के चुनाव में आप के छह पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इस तरह माना जा रहा है कि उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग हो सकती है। 

पहली बार सोशल मीडिया पर प्रसारण

सदन की बैठक में स्थायी समिति के एक सदस्य का उपचुनाव निष्पक्ष कराने और प्रक्रिया पर पूरी नजर रखने का निर्णय लिया गया है। इस कारण सदन की कार्यवाही का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण होगा। दरअसल, उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए आप व भाजपा ने पूरी ताकत लगा रखी है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। इस तरह एमसीडी के इतिहास में पहली बार सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||