Image Slider





  • रात में दुकान बंद होते ही ढाबों के पास बेचता था शराब

उदय भूमि

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानें बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का के शराब के पव्वे बरामद किया गया। पकड़ा गया शराब तस्कर दिन में ही लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर एकत्रित कर लेता था और रात होने पर उसी शराब को महंगे दामों में बेच देता था। शराब को बेचने के लिए ढाबे के पास खड़ा हो जाता था। ढाबे पर खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब बेच कर अपना धंधा जमा रहा था।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा रात्रि अभियान के तहत शराब की दुकानों के आसपास खुले खाने-पीने की दुकान और ढाबों पर भी चेकिंग की जा रही है। मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा थाना कासना पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ग्राम डाढा गेट के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राजकुमार पुत्र बबलू को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर जिसके पास से ट्विन टावर ब्रांड देसी शराब के 65 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उसी शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। आरोपी उक्त शराब को बेचने के लिए ढाबों के पास खड़ा हो जाता था, जब कोई वहां ग्राहक खाना खाने के लिए आता तो उसे महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||