Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • ICICI Bank Has Released Vacancies For The Post Of Relationship Manager In Many Cities Of Madhya Pradesh, Graduates Can Apply Immediately
6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICICI ने मध्यप्रदेश के कई सारे शहरों के लिए रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर 1 से 10 साल तक के अनुभव वाले कैंडिडेटस अप्लाई कर सकते हैं।

डिपार्टमेंट : रिलेशनशिप मैनेजर

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कस्टमर सर्विस : कस्टमर्स को उनकी फाइनेंशियल नीड के मुताबिक अच्छी सर्विस देना।
  • बिजनेस डेवलपमेंट : मौजूदा कस्टमर्स के वॉलेट शेयर को बढ़ाना और कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले 360-डिग्री बैंकिंग सोल्यूशन करके नए कस्टमर्स को जोड़ना।
  • 360 डिग्री बैंकिंग : बैंक के ऑफर प्रोडक्ट टीम के साथ कोलैबोरेट करके इंटर्नल टीम को प्रोडक्ट ऑफर करना।
  • पोर्टफोलियो की क्वालिटी को बढ़ाना : Fair to the Bank, Fair to the Customer फिलॉसफी के साथ पोर्टफोलियो को मेंटेन करना।
  • वैल्यूज को बनाए रखना : ऐसे प्रोडक्ट और सर्विस जो कस्टमर्स के लिए बेहतर हों।

एजुकेशनल और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन :

  • MBA या ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • रिलेशनशिप मैनेजमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट में 1-10 साल तक का एक्सपीरियंस हो।
  • अच्छा रिटन और ओरल कम्युनिकेशन हो।
  • एक से ज्यादा टीम के साथ काम करने का स्किल हो।
  • मार्केट सेंस हो, इंडस्ट्री ट्रेंड को मॉनिटर करने की क्वालिटी हो।

सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक ICICI रिलेशनशिप मैनेजर की एवरेज एनुअल सैलरी 2 लाख से 12 लाख तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, विदिशा, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, गुना, रतलाम, नरसिंहपुर और बुन्देलखंड के लिए निकाली गई है। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में : ICICI बैंक भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विस इंस्टीट्यूशन है। पहले पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया था। ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बाजार कैपिटलाइजेशन से भारत के प्राइवेट सेक्टर का ये सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की भारत में 6500 से ज्यादा ब्रांच हैं। ICICI बैंक में रिटेल बैंकिंग पर्सनल , सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, SMEs प्रोपराइटर,सरकार और संस्थानों से मिलकर कस्टमर्स को सर्विस देता है। देश भर में लगभग 6,500 ब्रांच के साथ आईसीआईसीआई ये काम कर रहा है।

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||